अर्जुन तेंदुलकर को मिली टीम में एंट्री, इस वनडे टूर्नामेंट में करेंगे डेब्यू, मोहसिन खान को नहीं मिली जगह
घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरूआत कल यानी 12 नवंबर से हो रही है. यह ट्रॉफी 23 नवंबर तक चलेगी. आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 38 टीमें भाग लेंगी. सभी टीमों को पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
एलीट ग्रुप A, ग्रुप B व ग्रुप C में 8-8, जबकि ग्रुप D और ग्रुप E में 7-7 टीमों को रखा गया है. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सभी टीमें घोषित कर दी गयी है. मैचों का आयोजन अलग-अलग शहरों में किया जायेगा. रांची में विजय हजारे ट्रॉफी के कुल 21 मैच खेले जाएंगे.
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार गोवा टीम की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का अवसर मिला है. वहीँ यूपी की टीम में मोहसिन खान को मौका नहीं मिला है.
गोवा टीम: स्नेहल कौथंकर, फेलिक्स अलेमाओ, समर दुभाषी, ईशान गडेकर, दीपराज गांवकर, वैभव गोवेकर, सिद्धेश लाड, वेदांत नाइक, सुयश प्रभुदेसाई, रूथविक नाइक, अर्जुन तेंदुलकर, लक्ष्य गर्ग, एकनाथ केरकर, दर्शन मिसाल, अमूल्या पंड्रेकर, मोहित रेडकर, तुनीश सावकर।
मुंबई, ग्रुप ई: अजिंक्य रहाणे (सी), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सुवेद पारकर, खिजर दफेदार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), रॉयस्टन डायस, तुषार देशपांडे, अमन खान, सिल्वेस्टर डी’ सूजा, साईराज पाटिल, मोहित अवस्थी, शशांक अट्टार्डे, अरमान जाफर।
तमिलनाडु, ग्रुप सी: बी इंद्रजीत (कप्तान), एम एस वाशिंगटन सुंदर (उपकप्तान), बी साई सुदर्शन, आर साई किशोर, एम शाहरुख खान, एम मोहम्मद, संदीप वारियर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), आर सिलंबरासन, एम सिद्धार्थ, बी अपराजित, एन एस चतुर्वेद, एल सूर्यप्रकाश, आर सोनू यादव, जे कौसिक.
जम्मू और कश्मीर, ग्रुप डी: शुभम पुंडीर (सी), अब्दुल समद (वीसी), शुभम खजूरिया, हेनान मलिक, जतिन वाधवान, विवरंत शर्मा, शिवांश शर्मा (डब्ल्यूके), फाजिल राशिद (डब्ल्यूके), औकिब नबी, साहिल लोत्रा, युद्धवीर सिंह, शारुख डार, मुसैफ एजाज, आबिद मुश्ताक, मुजतबा यूसुफ और उमरान मलिक.
कर्नाटक, ग्रुप बी: मयंक अग्रवाल (सी), समर्थ आर (वीसी), मनीष पांडे, निकिन जोस एसजे, मनोज भांडागे, अभिनव मनोहर, शरत बीआर, निहाल उल्लाल, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जे सुचिथ, विद्वत कावेरप्पा, वी कौशिक, रोनित मोरे, एम वेंकटेश.
केरल, ग्रुप सी: सचिन बेबी (सी), राहुल पी (वीसी), रोहन कुन्नुमल, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), वत्सल गोविंद, अब्दुल बजीथ, विनूप मनोहरन, अक्षय चंद्रन, सिजोमन जोसेफ, सचिन एस, वैशाख चंद्रन, विश्वेश्वर ए सुरेश , अखिल स्कारिया, बेसिल एन पी, फानूस एफ, के एम आसिफ, एस मिधुनू.
बंगाल, ग्रुप ई: अभिमन्यु ईश्वरन (सी), मनोज तिवारी, अनुस्टुप मजूमदार, शाहबाज अहमद, सुदीप घरमी, ऋत्विक चौधरी, रितिक चटर्जी, करण लाल, अग्निव पान, अभिषेक पोरेल, अभिषेक दास, प्रदीप्त प्रमाणिक, मुकेश कुमार, रवि कुमार, गीत पुरी, सायन मंडल, आकाश दीप, सुजीत यादव, आकाश घटक, श्रेयन चक्रवर्ती.
विदर्भ, ग्रुप बी: अक्षय वाडकर (सी), अथर्व ताएदे (वीसी), फैज फजल, आर संजय, गणेश सतीश, अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (डब्ल्यूके), आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, हर्ष दुबे, दर्शन नालकांडे, यश ठाकुर, ललित यादव, नचिकेत भूटे.
महाराष्ट्र, ग्रुप ई: रुतुराज गायकवाड़ (सी), अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, केदार जाधव, अजीम काजी, पवन शाह, सत्यजीत बच्चन, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, कौशल तांबे, निकित धूमल, राजवर्धन हैंगरगेकर, मुकेश चौधरी, शमसुज़ामा काज़ी, तरनजीत सिंह ढिल्लों.