CRICKET

अचानक युवराज सिंह को मिली एशिया कप टीम में जगह, वर्ल्डकप विजेता बना कप्तान, पाकिस्तान से होगी टक्कर

Emerging Asia Cup 2023: एमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. Emerging Asia Cup 2023 का 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है. वहीं, एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023, 13-23 जुलाई के मध्य श्रीलंका में आयोजित किया जायेगा. इस टूर्नामेंट (Emerging Asia Cup 2023) के लिए BCCI के भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

जूनियर क्रिकेट कमेटी ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारत-ए टीम की घोषणा की. आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट (Emerging Asia Cup 2023) 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. टीम की कमान युवा बल्लेबाज यश ढूल को सौंपी गयी है. टीम में अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया गया है. टीम में युवराजसिंह डोडिया को भी जगह दी गयी है.

पाकिस्तान की टीम से होगी टीम इंडिया की टक्कर

भारत ए को ग्रुप-बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है. वहीं श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को ग्रुप-ए में जगह दी गयी है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. Emerging Asia Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉप टीम और ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम के मध्य खेला जायेगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप-बी के टॉपर और ग्रुप-ए के दूसरे स्थान की टीम के मध्य खेला जायेगा. Emerging Asia Cup 2023 का फाइनल 23 जुलाई को होगा.

दिल्ली के यश ढुल को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को भारत ए टीम की कप्तानी दी गई है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी का ध्यान  युवा भारतीय बल्लेबाज यश ढुल (Yash Dhull) पर था. यश ढुल ने वर्ल्ड कप के दौरान 4 मैचों में 229 रन बनाए, जिसमें यश ढुल (Yash Dhull) का औसत 76 से ज्यादा का था. यश ढुल (Yash Dhull) ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें यश ढुल (Yash Dhull) ने 49.78 की औसत से 1145 रन बनाए हैं. इस दौरान यश ढुल (Yash Dhull) के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं.

India A squad: Sai Sudharsan, Abhishek Sharma (VC), Nikin Jose, Pradosh Ranjan Paul, Yash Dhull (C), Riyan Parag, Nishant Sindhu, Prabhsimran Singh (wk), Dhruv Jurel (wk), Manav Suthar, Yuvrajsinh Dodiya, Harshit Rana, Akash Singh, Nitish Kumar Reddy, Rajvardhan Hangargekar
Standby list of players: Harsh Dubey, Nehal Wadhera, Snell Patel, Mohit Redkar

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम-

यश ढुल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (वीसी), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),  निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *