CRICKET

9 छक्के 4 चौके… 26 गेंद पर 80 रन, 40 की उम्र में यूसुफ पठान के बल्ले से बरसी आग, देखें VIDEO

विस्फोटक ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का भारतीय टीम के लिए करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे यूसुफ को 2012 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिला. उन्होंने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले. लेकिन आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में पठान ने खूब धूम-धड़ाके किए. क्रिकेट से संन्यास के बाद वह दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलते नजर आते हैं. यहां भी उनका रौद्र रूप देखने को मिलता है.

यूसुफ पठान अभी जिम एफ्रो टी10 लीग में खेल रहे हैं. वह जॉबर्ग बफेलोज टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट के पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में यूसुफ पठान ने तबाही बचा दी. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेल डाली. यानी उनका स्ट्राइक रेट 307.69 रहा. इस नाबाद पारी के दौरान यूसुफ के बल्ले से 4 चौके और 9 छक्के निकले. उनकी पारी ने जॉबर्ग बफेलोज को जिम एफ्रो टी10 लीग के फाइनल मुकाबले में पहुंचा दिया.

जॉबर्ग बफेलोज के सामने डरबन कलंदर्स की टीम थी. आखिरी ओवर में जॉबर्ग को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर यूसुफ पठान के साथ बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम थे. उन्होंने पहली गेंद पर लेग बाई में एक रन भागा. अब स्ट्राइक पर पठान आ गए. तेंदई चतारा के खिलाफ सीनियर पठान ने दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारा. तीसरी गेंद डीप मिड विकेट पर चौके के लिए गई. चौथी गेंद को एक बार फिर लॉन्ग ऑन के बाहर भेज दिया. 5वीं गेंद पर चौका मारकर यूसुफ पठान ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

इस पारी के दौरान यूसुफ पठान ने पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी खूब कुटा. 8वें ओवर में आमिर के खिलाफ पठान ने 3 छक्के और एक चौका लगाया. इसके साथ ही उन्होंने दो रन भागकर भी लिए. आमिर ने एक वाइड फेंकी और इस तरह ओवर में 25 रन बने. आमिर को दो ओवर में 42 रन पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *