CRICKET

WWWWWW… आवेश खान ने 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम, 59 रन पर ढेर

विजय हज़ारे ट्रॉफी में बल्लेबाजों की धमक के बाद गेंदबाजों की चमक भी देखने को मिल रही है. तेज गेंदबाज आवेश खान ने पुणे के के डीवाई पाटील स्टेडियम में अपनी आग बरसाती गेंदों से विपक्षी टीम की पारी को नेस्तोनाबूद कर दिया. आवेश खान की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मध्यप्रदेश ने अंबाती रायडू, क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित बड़ौदरा की टीम को 59 रन पर समेट दिया.

इस मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे. जवाब में बड़ौदा की टीम सिर्फ 17.1 ओवर में ही सिमट गई. आवेश खान ने क्रुणाल पंड्या, विष्णु सोलंकी जैसे खिलाड़ियों के विकेट भी लिए. इसके अलावा वो ओपनर आदित्य वाघमोड का विकेट ले उड़े. बड़ौदा ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर में खोया था उस वक्त टीम का स्कोर 13 रन था. इसके बाद बड़ौदा की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बड़ौदा की आधी टीम सिर्फ 34 रन पर पवेलियन लौट गई और फिर महज 59 रन पर उसका पत्ता साफ हो गया.

बता दें आवेश खान को हाल ही में टीम इंडिया से बाहर किया गया था. वो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा भी नहीं थे. उन्हें जितने मौके मिले थे उसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. साथ ही उनकी फिटनेस भी 100 फीसदी नहीं बताई जा रही थी जिसकी वजह से उनकी पेस भी काफी कम हो गई थी. लेकिन अब ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो गया है और इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी का दम भी दिखा दिया है.

बता दें आवेश खान ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 3 विकेट था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *