WWWWWW.. हंसरंगा ने 6 गेंद पर 6 विकेट लेकर काटा गदर, चेन्नई के बैटर की मेहनत बेकार, 175 रन से जीता SL
ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 में आज ग्रुप बी के मैच खेले जा रहे हैं। इस सिलसिले में टूर्नामेंट के तीसरे मैच का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) और यूएई (UAE) के मध्य हुआ| मैच (Sri Lanka vs United Arab Emirates, 3rd Match, Group B) में श्रीलंकाई टीम ने जीत दर्ज की।
मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 355/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया| लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में यूएई मात्र 180 रनों पर सिमट गई| वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका ने टूर्नामेंट का आगाज 175 रनों की जीत के साथ किया। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बैट और बल्ले से धमाल मचाते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
Sri Lanka vs United Arab Emirates, 3rd Match, Group B
मैच (Sri Lanka vs United Arab Emirates, 3rd Match, Group B) में पहले यूएई ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। आमंत्रण पर पहले खेलते हुए श्रीलंका के लिए सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया| श्रीलंकाई सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े| टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों पथुम निशंका और डिमुथ करुनारत्ने ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किये।
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली| वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 73 रन की पारी खेली। आखिर में चरिथ असलंका के नाबाद ताबड़तोड़ 48 और वनिंदु हसरंगा के तेजतर्रार 23 रनों की बदौलत श्रीलंका ने कुल 355 रन बनाए। यूएई (UAE) की तरफ से अली नसीर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछे करते हुए यूएई (UAE) की शुरुआत शानदार रही| UAE के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शॉट्स खेलते हुए पहले 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन जोड़ लिए| हालांकि उसके बाद हसरंगा की फिरकी में सभी बल्लेबाज फंसते चले गए।
यूएई (UAE) की तरफ से कप्तान मोहम्मद वसीम और अरविन्द ने सबसे ज्यादा 39-39 रन का योगदान दिया। इसके बाद अली नसीर ने 34 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन गेंदबाजी में हसरंगा ने ‘छक्का’ लगाते हुए 6 विकेट अपने नाम किये। हसरंगा ने 8 ओवर में 24 देकर 6 विकेट अपने नाम किये और श्रीलंका की जीत में अपना अहम जिम्मेदारी निभाई।