WWWWW..ब्रॉड की आंधी में उड़ा आयरलैंड, बेन डुकेट की तूफानी फिफ्टी, इंग्लैंड ने टेस्ट को बनाया टी 20
Ireland tour of England Only Test, 2023: आयरलैंड की टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है| इंग्लैंड ने लंदन के लॉर्ड्स (Lord’s, London) मैदान में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में पहले दिन स्टंप्स तक 1 विकेट पर 152 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के बेन डुकेट 60 और ओली पोप 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से 20 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।
England vs Ireland, Only Test
एकमात्र टेस्ट मैच (England vs Ireland, Only Test) में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया| इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने नई गेंद से कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया।
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मूर (10) और बैलबर्नी (0) को आउट करते हुए आयरलैंड को बैकफूट पर धकेल दिया। इसके बाद मेहमान टीम को नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही। हालांकि दूसरे छोर पर ओपनर जेम्स मैकलम खड़े रहे। अनुभवी बल्लेबाज हैरी टेक्टर भी खाता खोले बगैर चलते बने।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके 5 विकेट
विकेट पतन के बीच पॉल स्टर्लिंग 30 के निजी स्कोर पर स्पिनर जैक लीच की गेंद पर पवेलियन लौटे। जेम्स मैकलम भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह आयरिश टीम के 5 विकेट 98 रन पर गिर गये। एक छोर संभालने वाले कैम्फर भी 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह आयरलैंड की टीम 172 के मामूली स्कोर पर सिमट गई। स्टुअर्ड ब्रॉड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये। वहीं स्पिनर जैक लीच ने 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत, क्रॉली व बेन डुकेट की फिफ्टी
जवाब में पहली पारी में खेलते हुए इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत रही। ओपनर जैक क्रॉली और बेन डुकेट ने पहले विकेट के लिए तेजी से 109 रन की साझेदारी की। क्रॉली फिफ्टी जड़ने के बाद 56 के निजी स्कोर पर फिओन हैण्ड का शिकार हो गए। उनके बाद डुकेट भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 60 पर नाबाद लौटे। ओली पोप 29 रन बनाकर नाबाद हैं । स्टम्प्स तक मेजबान इंग्लैंड टीम का स्कोर 1 विकेट पर 152 रन है।