WWWWW..कहर का दूसरा नाम हसन अली, ENG में तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद उखाड़े विकेट, VIDEO वायरल
हसन अली: इंग्लैंड की सरजमी को एक बार भारतीय क्रिकेट टीम को WTC फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया का बल्लेबाजी में फ्लॉप प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम की हार का मुख्य कारण बना. कोहली-रोहित व पुजारा जैसे खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के समक्ष फ्लॉप साबित हुई.
वहीं इंग्लैंड में इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धूम मचा रहे हैं. टी20 ब्लास्ट 2023 में जहां शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और हैदर अली का बल्ला जमकर चल रहा है, वहीं काउंटी चैंपियनशिप 2023 के डिवीजन-1 मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली (Hassan Ali) ने सोमवार को बल्लेबाजी से प्रदर्शन किया. हसन अली ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ वारविकशायर (Nottinghamshire vs Warwickshire) की ओर से 35 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से तूफानी पचासा ठोक डाला.
Nottinghamshire vs Warwickshire, County Div 1 मैच में हसन अली 36 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. इसके बाद हसन अली ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और पहली पारी तीन जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट चटका डाले.
वारविकशायर ने 571 रन बनाकर पहली पारी घोषित की
𝑨𝒏 𝑨𝒃𝒔𝒐𝒍𝒖𝒕𝒆 𝑷𝒆𝒂𝒄𝒉 🔥@RealHa55an with a scorcher of a delivery for @WarwickshireCCC ☝#HasanAli #CountyChampionship #CricketTwitter pic.twitter.com/gCk5xRdUxq
— CricWick (@CricWick) June 12, 2023
मैच (Nottinghamshire vs Warwickshire, County Div 1) में वारविकशायर ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 571 रन बनाने के बाद घोषित की. सेम हेन ने 100 रन का योगदान दिया जबकि एलेक्स डेविस (93), मॉसले (87), माइकल बर्गेस (77) और हसन अली (54) ने भी आकर्षक पारियां खेली. नॉटिंघमशायर के काल्विन हैरिसन ने सर्वाधिक 4 जबकि जैक बॉल ने 3 विकेट हासिल किये.
हसन अली ने 5 विकेट भी हासिल किए
जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम दूसरे दिन दिन 155 रन पर सिमट कर संघर्ष कर रही. बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए हसन ने 3 विकेट लिए. नॉटिंघमशायर के लिए सर्वाधिक 28 रन हसीब हमीद ने बनाए. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हसीब को हसन अली ने ही आउट किया. फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन Nottinghamshire की टीम 267/4 रन बन लिए हैं. जो क्लार्क 119 रन जबकि Steven Mullaney 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी पारी में हसन अली ने दो विकेट हासिल किये हैं और कुल 5 विकेट मैच में चटका चुके हैं.