CRICKET

WWWWW..अर्शदीप की घातक गेंदबाजी बेकार, चौथी पारी में सरे 501 रन चेज कर जीता मैच, टूटा 98 साल का रिकॉर्ड

County Championship Division One 2023: Kent vs Surrey, County Div 1 मैच में काउंटी चैंपियनशिप 2023 में सर्रे की टीम ने केंट के विरुद्ध चौथी पारी में 501 रन का लक्ष्य हासिल कर नया इतिहास रच दिया. डॉम सिब्ली, जैमी स्मिथ और बेन फोक्स के शतकों की बदौलत कैंट के विरुद्ध सरे की टीम ने चौथी पारी में सफल रिकॉर्ड चेज किया. केंट की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप ने मैच (Kent vs Surrey, County Div 1) में कुल 5 विकेट हासिल किये. भारतीय गेंदबाज ने पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए.

सरे ने 98 साल बाद बदले इतिहास के पन्ने

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 15वीं घटना है जब किसी टीम ने चौथी पारी में 500 या इससे ऊपर रन बनाकर सफल चेज किया. साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट की चौथी पारी में नौवीं बार किसी टीम ने 500 से ऊपर का लक्ष्य हासिल किया है. सरे बनाम कैंट मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आठवें सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा हुआ है.

काउंटी चैंपियनशिप में 1925 के बाद पहली बार किसी टीम ने 500 से ऊपर का लक्ष्य हासिल किया है. इंग्लैंड में 98 साल बाद किसी टीम ने 500 से अधिक रन बनाते हुए सफल रन चेज किय. 1925 में मिडिलसेक्स ने नॉटिंघमशर के खिलाफ 502 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी.

युसूफ पठान की टीम के नाम से सर्वोच्च रन चेज का रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भारत में बना है. भारत में 2009-10 दलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन ने साउथ जोन के खिलाफ 541 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. मैच में पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान ने 190 गेंदों में नाबाद 210 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इंग्लैंड में 507 रन का सफल रन चेज किया गया था. गौरतलब है कि यह कारनामा कैंब्रिज की टीम ने 1896 में एमसीसी के खिलाफ किया था.

Kent vs Surrey, County Div 1

मैच (Kent vs Surrey, County Div 1) सर्रे की टीम पहले खेलते हुए पहली पारी में 145 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में केंट ने पहली पारी में 301 का स्कोर खड़ा किया. केंट ने दूसरी पारी में 344 रन बनाए. इसके बाद सर्रे के सामने जीत के लिए 500 से ऊपर का लक्ष्य था. कप्तान रॉरी बर्न्स पारी की दूसरी ही गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. मगर टॉम लैथम ने सिब्ली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. वहीं तीसरे विकेट के लिए सिब्ली और स्मिथ के बीच 139 रन की साझेदारी हुई. 22 साल के स्मिथ ने केवल 70 गेंद में शतक ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया.

डॉम सिब्ली ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड

Kent vs Surrey, County Div 1 मैच में कई रिकॉर्ड कायम हुए. सरे के बल्लेबाज डॉम सिब्ली ने काउंटी में सबसे धीमे शतक का करीब 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सिबली ने मैच (Kent vs Surrey, County Div 1) में 368 गेंद और 502 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का आंकड़ा छुआ. सिबली मुकाबले में आखिर तक डटे रहे. सिबली शतक जड़ने के बाद टीम को पांच विकेट से जीत दिलाकर ही लौटे.

सिबली ने चौथी पारी में नौ घंटे से ज्यादा समय तक बैटिंग की और नाबाद 140 रन बनाए. डॉम सिबली की इस मैराथन पारी में 415 गेंद शामिल रही और 17 चौके लगाए. उनके अलावा जैमी स्मिथ ने 77 गेंद में 18 चौकों व चार छक्कों से 114 तो बेन फोक्स ने 211 गेंद में 15 चौकों व दो छक्कों से 124 रन की शतकीय पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *