WWWW..श्रीसंथ की कातिलाना गेंदों से थर्राया अमेरिका, जयसूर्या की तूफानी पारी बेकार, हफीज ने 12 गेंद पर जीता मैच
US Masters T10 League 2023: यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में 23 अगस्त को तीन मैच खेले गये। बुधवार को खेले गए मैचों में टेक्सास चार्जर्स, कैलिफोर्निया नाइट्स और अटलांटा राइडर्स की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। Morrisville Unity vs Texas Chargers, 13th Match में एस श्रीसंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और मैच में 4 विकेट हासिल किये।
Morrisville Unity vs Texas Chargers, 13th Match
लीग के 13वें मैच (Morrisville Unity vs Texas Chargers, 13th Match) में टेक्सास चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए डैरेन स्टीवंस ने 18 गेंद पर 4 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 36 रनों की पारी खेली। Texas Chargers की तरफ से अन्य कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका|
Morrisville Unity की तरफ से श्रीसंत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टार्गेट के जवाब में मोरिसविले यूनिटी की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 75 रन ही बना सकी।
Morrisville Unity की तरफ से शेहान जयसूर्या ने सबसे अधिक 22 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। पार्थिव पटेल 0 रन, गेल 6 रन, एंडरसन 16 रन, स्टीवर्ट 0 रन और बिसला 1 रन बना सके| Texas Chargers की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 10 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।