CRICKET

WWWW..पाक के गेंदबाज ने इंग्लैंड में लगाई विकेट की झड़ी, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मैच, हैदर ने 13 गेंद पर मचाई तबाही

T20 Blast 2023: इंग्लैंड में खेली जा रही टी 20 ब्लास्ट में एक बेहद ही रोचक मैच खेला गया. मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली 13 गेंदों पर 26 रन की ताबड़तोड़ पारी से अपनी टीम को हार से बचा लिया. हालांकि हैदर अली अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

इसके बावजूद हैदर अली अपनी टीम के स्टार बन गए. मैच (Durham vs Derbyshire, North group) में आखिरी गेंद पर डर्बीशायर की टीम को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. हैदर अली ने बिना छक्का लगाये सामने वाली टीम डरहम से जीत छीन ली.

दरअसल डरहम और डर्बीशर के बीच विटालिटी ब्लास्ट का मुकाबला (Durham vs Derbyshire, North group) खेला गया मैच (Durham vs Derbyshire, North group) में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए. डरहम की तरफ से कारसे ने 58 रन और जोंस ने 30 रन बनाये. डर्बीशायर की तरफ से जैक और जमान खान दोनों ने 4-4 विकेट हासिल किए.

जवाब में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशर ने 19 ओवर तक 5 विकेट पर 169 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में डर्बीशर को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी. आईपीएल में RCB की तरफ से खेलने वाले पार्नेल के आखिरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर डर्बीशर की टीम महज 5 रन जोड़ सकी. Derbyshire को ऐसे में जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी.

आखिरी गेंद पर पर्नेल के सामने स्ट्राइक पर हैदर अली थे. हैदर को अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर हाल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाने की जरूरत थी. ऐसे में डरहम की जीत दिखने लगी थी, क्योंकि पार्नेल ने अपने आखिरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं खाई थी. इतना ही नहीं अपने पिछले ओवर में भी पर्नेल ने महज 7 रन देकर 2 विकेट लिए थे. ऐसे में हैदर के लिए उनकी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना आसान नहीं था.

Durham vs Derbyshire, North group मैच में पार्नेल की आखिरी गेंद पर हैदर छक्का तो नहीं लगा पाए. पर्नेल की गेंद पर हैदर अली ने चौका लगा दिया. इस चौके का नतीजा से निकला कि जो मुकाबला डरहम के खाते में जाता दिख रहा था, उसमें उसे जीत नहीं मिल पाई. आखिरी गेंद पर हैदर के चौके से डर्बीशर का स्कोर भी 5 विकेट पर 178 रन हो गया और मुकाबला टाई हो गया. डर्बीशर मैच नहीं जीत पाई, मगर हैदर के चौके ने डरहम से जीत जरूर छीन ली. आपको बता दें विटालिटी ब्लास्ट में सुपर ओवर का नियम नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *