WWW… सेंचुरियन में लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित, यशस्वी, शुभमन सब लौटे पवेलियन, रबाडा-बर्गर छाए
IND Vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (26 दिसबंर) से संचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के पहले ही सत्र में भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके टॉपऑर्डर के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. भारतीय टीम के शुरूआत 3 बल्लेबाज केवल 24 रन के अंदर पवेलियन लौट गए. इसमें कप्तान रोहित शर्मा का भी विकेट शामिल है.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. भारत का स्कोर अब तीन विकेट पर 55 रन हो गया है. विराट कोहली 3 चौकों के साथ 17 और श्रेयस अय्यर दो चौकों के साथ 12 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने, मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्जी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर.