CRICKET

WWW.. CSK के गेंदबाज ने लंका टी 20 लीग में मचाई तबाही, फर्नान्डो ने 49 गेंद पर खेली धांसू पारी, जीती शोएब की टीम

लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सीजन के दूसरे दिन भी दो मैच खेले गए। पहले मैच (Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match) में जाफना किंग्स ने दाम्बुला जायंट्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसके बाद दूसरे दिन खेले गये सीरीज के चौथे मैच में कैंडी फाल्कंस ने जीत दर्ज करते हुए गाले ग्लैडिएटर्स की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी।

Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match

Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match में दाम्बुला जायंट्स के खिलाफ जाफना किंग्स ने जीत दर्ज की। जाफना ने मैच (Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match) को 9 विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया। Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए दाम्बुला ने 9 विकेट पर 121 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया।

Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match में दाम्बुला के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स रहे। इंग्लिश बल्लेबाज कॉक्स ने 4 छक्के जड़ते हुए 43 रनों की पारी खेली। जाफना के लिए महीश तीक्ष्णा (CSK, आईपीएल) और वियास्कांठ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अर्जित किये।

Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match में जाफना किंग्स को हासिल करने में कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ा। समरविक्रमा और अविष्का फर्नान्डो ने शतकीय भागीदारी की। सलामी बल्लेबाज फर्नान्डो 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ समरविक्रमा ने नाबाद 62 रन बनाए। इस तरह जाफना ने इस मुकाबले (Dambulla Giants vs Jaffna Kings, 3rd Match) में 9 विकेट से विशाल जीत दर्ज की।

Ashar Hayat

Ashar Hayat is our content writer. her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *