WWW… हसरंगा की फिरकी फंसा अफगानिस्तान, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में उलटफेर
विश्वकप के 32वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 19.3 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुए इसे आसानी से प्राप्त कर लिया.
ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर टॉस जीतकर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम शुरूआत अच्छी रही और सलामी जोड़ी ने पहले 6 ओवर में 42 रन जोड़े. टीम को पहला झटका पावरप्ले के बाद लगा. रहमनुल्लाह गुरबाज को लहिरू कुमारा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. गुरबाज सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 24 गेंद पर 28 रन बनाए. इस दौरान दो चौके और दो सिक्स लगाए.
अफगानिस्तान को ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर उस्मान गनी आउट हो गए. वानिंदु हसरंगा ने उन्हें दासुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया. उस्मान ने 27 गेंद पर 27 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक सिक्स लगाया. इसके बाद इब्राहिम जादरान का साथ देने नजीबुल्लाह जादरान आए. लेकिन इब्राहिम जादरान ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 18 गेंद पर 22 रन बनाए.
श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 देकर 3 विकेट लिए. दो विकेट लाहिरू कुमारा को मिले. जबकि एक-एक विकेट रिजाथा और डीसिल्वा को मिले.
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने इसे 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान धनंजया डीसिल्वा ने नाबाद 66 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 42 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा मेंडिस ने 25 , असलांका ने 19 और राजपक्षे ने 18 रन की उपयोगी पारी खेली.
प्वाइंट टेबल पर एक नज़र
इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है. उसके 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं. उसने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है.