हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, WTC प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश से भी पिछड़ा
World Test Championship Points Table 2023-25: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया को दोहरी चोट पहुंची है. एक तरफ जहां मेजबान टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. तो वहीं दूसरी तरफ WTC यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंक तालिका में भी उसे भारी नुकसान हुआ है.
हैदराबाद में हार से हाहाकार
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर खिसक गई है. जबकि इससे पहले टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद थी. यानी, इस हार से भारत को 3 पायदान का भारी नुकसान पहुंचा है. इसी के साथ भारत का जीत का भी प्रतिशत घट गया है, जो पहले 50 फीसद का था वो अब 43.33 फीसद का हो गया है. वहीं, टीम इंडिया के पास अब 5 रेड बॉल मैच में 2 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ मौजूद है.
दूसरी तरफ, बांग्लादेश को भारत के इस हार का बहुत फायदा हुआ है. बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए भारत से ऊपर पहुंच गई है. 2 मुकाबलों में से 1 टेस्ट मैच जीतने वाली बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पहुंच गई है, जबकि बांग्लादेश का जीत का प्रतिशत 50 फीसद है. इसके अलावा 50 प्रतिशत जीत के साथ न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका भी 50 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं 55 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर मौजूद है.
इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी टीम इंडिया 202 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिसमें हार्टले ने 7 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.