Home SPORTS CRICKET WTC फाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला बदल दिए क्रिकेट के ये तीन नियम, बल्लेबाजों को बड़ा फायदा

WTC फाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला बदल दिए क्रिकेट के ये तीन नियम, बल्लेबाजों को बड़ा फायदा

0
WTC फाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला बदल दिए क्रिकेट के ये तीन नियम, बल्लेबाजों को बड़ा फायदा

ICC New Rules & Guidelines: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नियमों में तीन बड़े बदलाव किए हैं. दरअसल, आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी की सिफारिशों के बाद मुख्य कार्यकारियों की कमिटी से हरी झंडी मिल गई है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आईसीसी मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि ये सिफारिशें लॉर्ड्स में एक जून से इंग्लैंड और ऑयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ लागू हो जाएंगी, लेकिन इन बदलावों का कितना असर होगा?

आईसीसी का सॉफ्ट सिग्नल पर बड़ा फैसला…

सॉफ्ट सिग्नल हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. सॉफ्ट सिग्नल पर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय देते रहे हैं, लेकिन सॉफ्ट सिग्नल से जुड़े नियम बदल गए हैं. अब मैदानी अंपायरों को अपना फैसला तीसरे अंपायर को रेफर करने के लिए सॉफ्ट सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानि, अब नए बदले हुए नियमों के बाद अपना फैसला देने से पहले मैदानी अंपायर टीवी अंपायर के साथ विचार करेंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अब नियमों में बदलाव के बाद अक्सर बल्लेबाजों को मिलने वाले फायदे या नुकसान वाली बातें नहीं रह जाएंगी.

इसके अलावा आईसीसी ने एक और बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलमेट की सुरक्षा अनिवार्य कर दी गई है. हालांकि, यह विशेष हालात के लिए किया गया है. अब नियमों में बदलाव के बाद क्या होगा?

 

1- तेज गेंदबाजों का सामना करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.

2- तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य होगा.

3- जब विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.

इस बदलाव के बाद सौरव गांगुली ने क्या कहा?

वहीं, इसके अलावा आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, जब गेंद स्टंप्स से टकराती है, तो फ्री-हिट पर लिया गया कोई भी रन बनाए गए रन के बराबर ही गिना जाएगा. यह फ्री-हिट से बने बाकी रन के बराबर ही माना जाएगा. अब नियमों को मंजूरी मिलने के बाद सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान सॉफ्ट सिग्नल को लेकर कई बार बातें हो चुकी हैं. हमारी कमिटी ने नियम को लेकर चर्चा की. इस दौरान हमने पाया कि अब जबकि कैचों के रेफरल रिप्ले में अनिर्णायक दिख सकते हैं, तो ये सिग्नल अनावश्यक और कई बार भ्रमित करने वाले होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here