CRICKET

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हराया, 48 साल का रिकॉर्ड टूटा, इतिहास की सबसे शर्मनाक हार

वर्ल्ड कप-2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को 229 रनों से मात दी. रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में यह इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी हार है. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन और मार्के जानसेन रहे. क्लासेन ने 109 और जानसेन ने 75 रनों की तूफानी पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 399 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड 22 ओवर में 170 रन ही बना पाई. इंग्लैंड के रीस टॉपली ने बल्लेबाजी नहीं की. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने तीन विकेट चटकाए.

क्लासेन की आतिशी शतकीय पारी और मार्को जानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 77 गेंद में 151 रन की साझेदारी से साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर है.

Net Run Rate

अंक तालिका

क्लासेन ने अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान चार छक्के और 12 चौके जड़े. उन्होंने 67 गेंद में 109 रन बनाए. जानसेन ने 42 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन बनाए. यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है. इससे पहले रीजा हेंड्रिक्स (75 गेंद में 85 रन) और रासी वेन डर डुसेन ( 61 गेंद में 60 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी.

क्लासेन ने मार्क वुड ( सात ओवर में 76 रन) के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर पारी के 47वें ओवर में 61 गेंद में इस साल का अपना तीसरा शतक पूरा किया. क्लासेन और जानसेन ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 77 गेंदों पर 151 रन जोड़े, जो अब वनडे के साथ-साथ विश्व कप इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए एक रिकॉर्ड है.

साउथ अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवरों में 143 रन बटोरे जिसमें से 46वें से 50वें ओवर में 84 रन बने. डुसेन ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी की जबकि हेंड्रिक्स ने कुछ करारे प्रहार किए. साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 59 रन जुटाए जिसमें वुड का स्वागत बल्लेबाजों ने चौकों से किया.

विश्वकप में टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम की सबसे बड़ी हार
257 WI vs SA Sydney 2015
229 Eng vs SA Mumbai WS 2023 *
215 NZ vs Aus St George’s 2007
206 Ban vs SA Mirpur 2011

रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार
229 vs SA Mumbai WS 2023 *
221 vs Aus Melbourne 2022
219 vs SL Colombo 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *