CRICKET

World Cup के बीच Riyan Parag ने बल्ले से बरसाई आग, 490 ठोक मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के युवा क्रिकेटर रियान पराग इन दिनों शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. परान ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में असम की टीम की अगुआई करते हुए पराग ने अद्भुत प्रदर्शन किया और अपनी टीम को क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचा दिया. पिछले मैच में ही रियान पराग ने लगातार छह अर्धशतक ठोकते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब उन्होंने लगातार सातवें मैच में भी अर्धशतक ठोक दिया है. इस टूर्नामेंट में 11 विकेट भी उन्होंने लिए हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में बतौर ऑलराउंडर खुद को साबित करते हुए टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटाया है.

रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के अपने आठवें मैच में सातवां पचासा ठोका है. सिर्फ पहले मैच में वह 45 रन बना पाए थे. उसके बाद हर मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. मंगलवार को बंगाल के खिलाफ असम को रियान पराग ने शानदार जीत दिलाई. उनकी अद्भुत बल्लेबाजी से असम ने बंगाल को 8 विकेट से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचा दिया है. इस मैच में 50 रन की नाबाद पारी के साथ-साथ रियान ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट भी झटके. रियान पराग के अलावा टी20 क्रिकेट में लगातार कोई 6 अर्धशतक भी दुनियाभर में नहीं लगा पाया था. उन्होंने सात लगाकर महारिकॉर्ड बना लिया है.

SMAT 2023 में रियान पराग का प्रदर्शन
50 नाबाद बनाम बंगाल (प्री क्वॉर्टरफाइनल)
57 नाबाद बनाम केरल
72 बनाम हिमाचल प्रदेश
76 बनाम चंडीगढ़
53 नाबाद बनाम सिक्किम
76 नाबाद बनाम सर्विसेज
61 बनाम बिहार
45 बनाम ओडिशा

गेंद और बल्ले दोनों से कमाल
रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के आठ मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. उन्होंने बल्ले से जहां आठ पारियों में 490 रन सात अर्धशतकों के साथ ठोके हैं. वहीं उन्होंने गेंद से भी कमाल किया है और वह 11 विकेट ले चुके हैं. उनका यह अद्भुत फॉर्म संकेत है कि वह अपने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने लगे हैं. उन्होंने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *