CRICKET

WC Qualifiers 2023: 512 रन की जंग में जिम्बाब्वे ने अमेरिका को रौंदा, रजा ने मचाया धमाल, विलियम्स का रिकॉर्ड शतक

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी वर्ल्डकप क्वालीफायर के अंतर्गत जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब ( Harare Sports Club, Harare) में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे ने यूएसए को 304 रनों से पराजित किया। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जबकि ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बनी जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली विश्व की दूसरी टीम बन गई है। वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है। टीम इंडिया ने इसी वर्ष श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी 2023 को 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

हालांकि टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया। जिम्बाब्वे की इस रिकॉर्ड जीत में कई कीर्तिमान शामिल रहे। जिम्बाब्वे की टीम ने अपने वनडे करियर में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। मैच (Zimbabwe vs United States, 17th Match, Group A) पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन का स्कोर खड़ा किया।

कप्तान सीन विलियम्स का का धमाकेदार शतक

जिम्बाब्वे की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान सीन विलियम्स ने 101 गेंदों में 21 चौके-5 छक्के ठोक 172.28 की स्ट्राइक रेट से कुल 174 रन की आतिशी पारी। यह जिम्बाब्वे के एक बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रहा। विलियम्स ने अपनी सेंचुरी 64 गेंदों में पूरी की।

सिकंदर रजा के बाद जिम्बाब्वे के लिए दूसरी सबसे तेज सेंचुरी रही। गौरतलब है कि रजा ने इसी टूर्नामेंट में विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 54 गेंदों में शतक ठोका था। विलियम्स ने शतक पूरा करते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। वहीं रजा ने 27 गेंदों में 48 और रयान बर्ल ने 16 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएएस की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। छह बल्लेबाज 45 रन के अंदर आउट हो गए। इसके बाद पूरी टीम 104 रनों पर ढेर हो गई। रिचर्ड नगारवा ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं सिकंदर रजा ने 5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले। ब्रेड इवांस, ल्यूक जॉन्गवे और रयान बर्ल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Highest victory margins in ODIs (by runs)
317 – IND vs SL, Thiruvananthapuram, 2023
304 – ZIM vs USA, Harare, 2023
290 – NZ vs IRE, Aberdeen, 2008
275 – AUS vs AFG, Perth, 2015
272 – SA vs ZIM, Benoni, 2010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *