CRICKET

WC में हार के बाद तेम्बा बउमा से छीनी कप्तानी, टीम से भी छु्ट्टी, पूरी तरह बदल गई साउथ अफ्रीकी टीम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने से होने वाले सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड से चौंका दिया है. अफ्रीका टीम में वाइट बॉल क्रिकेट से कई दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है. आईसीसी विश्व कप से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के खिलाफ होने वाले टी20 मैचों की सीरीज और वनडे मैचों की सीरीज में कप्तान टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा को भी मौका नहीं मिला है.

विश्व कप में टेम्बा का खराब प्रदर्शन

आईसीसी विश्व कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथ में थी, लेकिन उनका बल्ला बिलकुल भी नहीं चला. वहीं, कगिसो रबाडा की भी गेंदबाजी में अधिक धार देखने को नहीं मिली, माना जा रहा है कि इस कारण से भी साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है. अगले साल टी20 विश्व कप होने वाला है, ऐसे में साउथ अफ्रीका ने उसी हिसाब से स्क्वाड का ऐलान किया है. हालांकि रबाडा और टेम्बा दोनों रेड बॉल क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम 

एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स.

साउथ अफ्रीका की T20 टीम 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडम मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

IND vs SA Schedule

  • रविवार – 10 दिसंबर – पहला टी20 मैच – डरबन
  • मंगलवार – 12 दिसंबर – दूसरा टी20 मैच – गकेबेरहा
  • गुरुवार – 14 दिसंबर – तीसरा टी20 मैच – जोहान्सबर्ग
  • रविवार – 17 दिसंबर – पहला वनडे – जोहान्सबर्ग
  • मंगलवार – 19 दिसंबर – दूसरा वनडे – गकेबेरहा
  • गुरुवार – 21 दिसंबर – तीसरा वनडे – पार्ल
  • 26 दिसंबर से 30 दिसंबर – पहला टेस्ट – सेंचुरियन
  • 03 जनवरी से 07 जनवरी – दूसरा टेस्ट – केप टाउन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *