CRICKET

पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने मचाया तहलका, टी20 में रचा इतिहास, 37 की उम्र में बनाया महारिकॉर्ड

Wahab Riaz Record in T20: पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टी20 में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह ओवरआल टी20 फॉर्मेट में 400 प्लस विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले जबकि दुनिया के छठवें गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 335 मैच में 401 विकेट चटकाकर ये ऐतिहासिक कारनाम किया है.

37 साल का ये तेज गेंदबाज इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचा रहा है.बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वहाब खुलना टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हुए चटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ 4 विकेट चटकाए और इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रहे.

बहाव रियाज (Wahab Riaz) का क्रिकेट करियर

टी 20 में 400 प्लस विकेट (400 Wicket in T20 Cricket) लेने वाले बहाव रियाज छठवें, जबकि दूसरे तेज गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज के रूप में ब्रावो उनसे आगे हैं. बहाव रियाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 खेले हैं. टेस्ट में 83, वनडे में 120 और टी20 में वह 34 विकेट ले चुके हैं.

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम हैं, जिन्होंने 614 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान (Rashid Khan) हैं जिनके नाम ओवर आल टी20 में 496 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील नरेन का नाम है, जिन्होंने 474 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने 466, जबकि पांचवे नंबर पर शाकिब अल का नाम है, जिन्होंने टी20 में 436 विकेट चटकाए हैं.

बहाव रियाज ने बनाया ये रिकार्ड

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब बहाव रियाज का नाम छठवें नंबर पर आ गया है, जिन्होंने 335 मैच में 401 विकेट चटकाए हैं. वह पाकिस्तान की तरफ से टी20 में 400 विकेट लेने वाले पहले और इकलौते गेंदबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *