Virat Kohli House Photos: पत्नी Anushka Sharma के साथ मुंबई के इस सुपर लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं विराट, कीमत उड़ा देगी होश, देखें Inside Pics
Virat Kohli Mumbai Home: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सक्सेफुल टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
जिसके बाद से वो काफी चर्चा में बने हुए है.
लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको विराट के करियर से नहीं बल्कि उनकी लग्जरी लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
आज हम आपको विराट के मुंबई वाले आलीशान घर का कोना-कोना दिखाने जा रहे हैं.
जहां वो अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ रहते हैं. चो चलिए देखिए कैसा है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली का लग्जरी हाउस…..
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं. जोकि 35वें फ्लोर पर है.
इस फ्लैट में विराट और अनुष्का शादी के बाद शिफ्ट हुए थे.
बता दें कि विरुष्का ये लग्जरी घर मुंबई की ओंकार-1973 बिल्डिंग में बना हुआ है. ये फ्लैट 7,171 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के इस लग्जरी फ्लैट में 5 बेडरूम हैं. फ्लैट के हर बेडरूम और लिविंग रूम से समुद्र का बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
आपको बता दें कि विरुष्का के इस फ्लैट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपए की बताई जाती है.
विराट के घर में मॉडर्न फर्नीचर लगाया गया है और दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है. जो घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
कोहली और अनुष्का के घर में एक बहुत बड़ी और खूबसूरत बालकनी भी है, जहां मुंबई का बहुत ही सुंदर व्यू दिखाई देता है.
विरुष्का के घर में वुडन फ्लोरिंग की गई है और पूरे घर को वुडन फर्नीचर से डेकोरेट किया गया है.