CRICKET

VIDEO:हिटमैन रोहित-कोहली व सिराज की आँखों से छलके आंसू, राष्ट्रगान पर भावुक हुई टीम इंडिया, काली पट्टी बांधकर….

ICC World Test Championship Final 2023: लन्दन के ओवल (Kennington Oval, London) मैदान में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) फाइनल खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें पहली बार यह ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. भारतीय टीम 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी. फाइनल (Australia vs India, Final) में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Australia vs India, Final

मैच (Australia vs India, Final) में टीम इंडिया के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. पहले खेलते हुए दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम का पहला विकेट गिरा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने 10 गेंदों का सामना किया और मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया.

मोहम्मद सिराज के आगे उस्मान ने डाले हथियार

सिराज की 145 kmph की रफ्तार की गेंद उस्मान के डिफेन्स को भेदती हुए किराने लेते हुए भरत के सुरक्षित हाथों में समा गयी. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत की है और पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया. सिराज और शमी ने अभी तक सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है.

राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित-कोहली

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1666377487935238145

फाइनल मैच के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आ रहे हैं. राष्ट्रगान गाते समय दोनों ही खिलाड़ियों की आंखों में आंसू नजर आए. इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखें नम दिखीं. फाइनल मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम मैदान पर हाथ में काली पट्टी बांधे हुए नजर आई. वहीं फाइनल मैच में टीम इंडिया ने काली पट्टी ओडिशा रेल हादसे में मरे लोगों के लिए बाँधी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *