CRICKET

VIDEO:सहवाग के बेटे आर्यवीर का टीम में हुआ चयन, वीरू की तरह गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार

सहवाग अपने टाइम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे। सहवाग ने अपनी बेख़ौफ़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ भर दिया। टीम इंडिया की तरफ से दो तिहरे शतक जड़ने वाले सहवाग की गिनती आज भी विध्वंसक बल्लेबाजों में होती है।

सहवाग ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई। सहवाग की राह पर ही उनके बेटे चल पड़े हैं। सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को दिल्ली की टीम में मौका मिला है। बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। बिहार के खिलाफ मैच में आर्यवीर को मौका नहीं मिला है। हालांकि आगे के मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सहवाग के बेटे आर्यवीर बिल्कुल उन्हीं की तरह खेलते हैं। सहवाग के बेटे आर्यवीर का स्टांस से लेकर बैट चलाने का तरीका सहवाग की तरह है। आर्यवीर सहवाग के इंस्टाग्राम को देखें तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कई वीडियो पोस्ट की हुई हैं, जिसमें वह अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह नजर आ रहे हैं।

सहवाग का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा। बता दें सहवाग के दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम आर्यवीर है, जबकि छोटे बेटे का नाम वेदान्त है। आर्यवीर 15 साल का है, जबकि वेदान्त उससे तीन साल छोटा है।सहवाग के खाते में 8586 टेस्ट, 8273 वनडे इंटरनेशनल और 394 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम

आर्नव बग्गा (कप्तान), सार्थक रे, प्रणव, प्रियांशु, लक्ष्मण, सचिन, अनिंदो, श्रेय सेठी (विकेटकीपर), उद्धव मोहन, ध्रुव, किरित कौशिक, नैतिक माथुर, शांतनु यादव, मोहक कुमार, आर्यवीर सहवाग|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *