CRICKET

VIDEO:जीत के बाद राहुल नहीं कोहली का हुआ ग्रैंड वेलकम, द्रविड़ ने दिया कीमती तोहफा, जश्न में डूबे रोहित

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल रहे. दोनों ने मिलकर विपरीत स्थिति में शतकीय साझेदारी निभाई. दरअसल, 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट चटका दिए. उस वक़्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदाबजों के सामने टीम इंडिया आसानी से घुटने टेक देगी.

हालांकि कोहली और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया. कोहली ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए ऐतिहासिक पारी खेल डाली. कोहली ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने एक बेहद ही उत्कृष्ट पारी खेलते हुए 97 रनों पर नाबाद लौटे. राहुल ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या 11 रन पर नाबाद रहे.

एक समय ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट निकालकर टीम इंडिया कि बत्ती गुल कर दी थी. हालाँकि दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) कहां हार मानने वाले थे. रनमशीन कोहली ने ने 85 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की झोली से मैच निकालकर भारत के कदमों में डाल दिया. जीत के बाद कोहली के इस समर्पण, आत्मविश्वास और जुझारुपन के लिए ड्रेसिंग रुप में खास अवार्ड से सम्मानित किया गया.

मैच में राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रत्येक क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत दिया. खासतौर से कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने फील्डिंग के दौरान स्लीप में मार्श का बुमराह कि गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ा. फिल्डिंग के दौरा सिल्ली मिड पॉइंट और बाउड्री पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी रन बचाए. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने बैटिंग के दौरान विपरीत परिस्थितियों में 85 रनों की अमूल्य, यादगार मैच विनिंग पारी खेली.

विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी इस स्पेशल पारी के लिए सम्मानित किया गया. विराट कोहली (Virat Kohli) को ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ (मुख्य कोच) विक्रम सिंह राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), टी दिलीप (क्रिकेट फील्डिंग कोच) की उपस्थिति में बेस्ट फिल्डर के रुप में मेडल देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने विराट कोहली (Virat Kohli) के सम्मान में तालिया बजाकर उनकी हौसला अफजाई की. कप्तान रोहित शर्मा भी मेडल सेशन के दौरान काफी खुश नजर आए. वहीं कोहली मेडल हासिल करते हुए मस्ती करते हुए नजर दिखाई दिए. अपने साथियों, सीनियर्स और जूनियर्स के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन लम्हों को काफी एंजॉय भी किया. बता दें कि यह वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *