CRICKET

VIDEO:WWW..कहर के बाद अर्शदीप बने सहवाग, खड़े-खड़े जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, 3 ओवर में कुक की टीम ने रौंदा

County Championship Division One 2023: टीम इंडिया क तेज गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) फ़िलहाल इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) काउंटी में केंट की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं.

एसेक्स के खिलाफ हुए मैच (Essex vs Kent, County Div 1) में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और फिर बाद में बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाया. एसेक्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टीम केंट पहली पारी में सिर्फ 207 रन पर सिमट गयी. केंट की तरफ से कॉक्स ने 31 रन और स्टीवर्ट ने 34 रन बनाये.

एसेक्स ने जवाब में Critchley के 117 रन के शतक की मदद से 8 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की. पहली पारी के आधार पर एसेक्स की लीड 251 रन की रही. तीसरे दिन खेल की समाप्ती तक दूसरी पारी में केंट ने 7 विकेट पर 265 रन बनाए हैं. उसकी लीड सिर्फ 14 रन की है. दूसरी पारी में केंट की टीम 280 रन पर पवेलियन लौट गयी. एसेक्स को जीत के लिए चौथी पारी में 30 रन का लक्ष्य का मिला. जिसे एसेक्स ने 3 विकेट खोकर 3.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली.

अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने एसेक्स के विरुद्ध 23 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 4 मेडन फेंकते हुए 58 रन देकर 3 खिलाड़ियो को पवेलियन की राह दिखाई. एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर को 45 के स्कोर पर चकमा देते हुए जिस तरह उन्होंने उसे बोल्ड किया उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

मैच (Essex vs Kent, County Div 1) में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) केंट की तरफ से आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये. अर्शदीप ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे शॉट्स खेले. हालांकि अर्शदीप सिंह ने आते ही जैसे तेवर दिखाए उसे देख वे गेंदबाज कम और पिच हिटर ज्यादा लग रहे थे. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में सिर्फ 5 गेंदें खेलीं और 8 रन के स्कोर पर आउट हुए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने खड़े-खड़े एक शानदार छक्का जड़ा वाहवाही लुटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *