CRICKET

VIDEO:KL राहुल-सूर्यकुमार के तूफ़ान में उड़ा अफ्रीका, टूटा धोनी का रिकॉर्ड, भारत ने जीता पहला टी 20, बने कई रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच (India vs South Africa, 1st T20I) में 8 से पराजित किया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (India vs South Africa, 1st T20I) तिरुवनंतपुरम में खेला गया.

Imageसीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Imageसीरीज का पहला मैच (India vs South Africa, 1st T20I) जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढत हासिल कर ली है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये.

Imageइसके बाद एनरिक नॉर्त्जे ने विराट कोहली को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया. इसके बाद सूर्या और राहुल ने मोर्चा संभाला. सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीँ केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद लौटे.

श्रृंखला का अगला मैच दो अक्तूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए.

अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किये. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *