CRICKET

VIDEO:66666666..सिकंदर रजा ने ठोका सबसे तेज ODI शतक, चकनाचूर किये भारतीय बैटर के अरमान

ICC Cricket World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे ICC वर्ल्डकप क्वालीफायर 2023 के 5वें मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) की टक्कर नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) से हुई। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये इस मैच में मेजबान टीम ने 55 गेंद शेष रहते 315 रन का टार्गेट हासिल कर लिया।

मुकाबले में जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और सीन विलियम्स (Sean Williams) की ताबड़तोड़ पारियों का अहम योगदान रहा। जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 54 गेंदों पर जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक ठोका| वहीं पिछले मैच में शतक जड़ने वाले विलियम्स ने ताबड़तोड़ 91 रनों की अहम पारी खेली। ग्रुप ए में जिम्बाब्वे ने लगातार दूसरी जीत हासिल की| आपको बता दें नीदरलैंड्स को अपने पहले ही मैच में शिक्सत झेलनी पड़ी।

हरारे (Harare Sports Club, Harare) में मैच में पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले नीदरलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने आये नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की| सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओदाउद ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 120 रन जोड़े।

नीदरलैंड के दोनों ओपनर भारत (पंजाब) मूल के विक्रमजीत सिंह ने 88 रन और मैक्स ओदाउद ने 59 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये कप्तान एडवर्ड्स ने भी 72 गेंदों पर धुआंधार 83 रन बनाये। अंत में साकिब जुल्फिकार की तेज 34 रनों की पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 315/6 का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने भी शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। जिम्बाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 80 रन जोड़े। ओपनर जॉयलार्ड गंबी ने 40 रन और क्रेग एर्विन ने 50 रन की पारी खेली।

जिम्बाब्वे के मध्यक्रम में मौजूद सीन विलियम्स ने 58 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेल मैच को एकतरफा कर दिया| मैच को अंजाम तक सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के जबरदस्त शतक ने पहुँचाया। पाक मूल के सिकंदर रजा ने 54 गेंदों पर 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 102 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *