VIDEO:66666666..अमेरिका में पोलार्ड-निकोलस के छक्कों का तूफ़ान, नीता अंबानी की MI ने वॉशिंगटन फ्रीडम को रौंदा
Major League Cricket 2023: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में निकोलस पूरण एमआई न्यू यॉर्क टीम के लिए खेल रहे हैं. विंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने 23 जुलाई को वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई. MI की पारी के दौरान निकोलस ने महज 33 बॉल पर 62 रन ठोक दिए. विस्फोटक बल्लेबाज पूरन (Nicholas Pooran) की तूफानी बैटिंग की दम पर एमआई न्यू यॉर्क ने मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की.
MI New York vs Washington Freedom, 13th Match
दरअसल, फ़िलहाल अमेरिका में मेजल लीग क्रिकेट का आयोजन हो रहा है. जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग का 13वां मुकाबला (MI New York vs Washington Freedom, 13th Match) 23 जुलाई को खेला गया. मैच (MI New York vs Washington Freedom) में एमआई न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन फ्रीडम की टीमें आमने-सामने थीं. पहले खेलते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में एमआई न्यू यॉर्क की शुरुआत शानदार रही. जहाँगीर ने 29 तो मोनांक पटेल ने 44 रन बनाये. MI New York के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन ने मैच विनिंग इनिंग खेली. धाकड़ बल्लेबाज निकोलस ने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्कों के साथ 62 रन बनाए.
Nicholas Pooran is such a clean and beautiful striker of the cricket ball. pic.twitter.com/zKeatr45O5
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 24, 2023
पूरन ने तूफानी बैटिंग करते हुए ओबस पिएनार की जमकर खबर ली. उनके एक ओवर में पूरन ने 22 रन बटोर लिए. निकोलस पूरन ने मैदान की चारों दिशाओं में शॉट खेले और गेंदबाजों की जमकर खबर ली. अपनी विस्फोटक पारी में पूरन ने 10 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके लगाए. इस तरह निकोलस ने बाउंड्री से ही सिर्फ 10 गेद पर 52 रन बटोर लिए. पोलार्ड 10 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 21 रन बनाकर नाबाद रहे.