CRICKET

VIDEO:66666.. रिजवान के छक्कों की बारिश से दहला इंग्लैंड, मोहम्मद आमिर की टी 20 में धमाकेदार वापसी

इंग्लैंड में खेली जा रहे टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में बल्लेबाज खूब चौके-छक्के बरसा रहे हैं. Essex vs Sussex मैच में Essex की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 244 रन का स्कोर खड़ा किया. Essex की तरफ से डेनियल सम्स ने 6 चौके और छह छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 71 रन बनाये.

मोहम्मद रिजवान ने खेली ताबड़तोड़ पारी

ससेक्स की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर में 42 रन खर्च कर दिए. Essex द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए Sussex की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 233 रन बनाये. ससेक्स की तरफ से रिजवान ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 5 चक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 66 रन बनाये. हालाँकि रिजवान अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

समरसेट बनाम ग्लॉस्टरशायर मैच

17 जून को काउंटी चैंपियनशिप टी20 ब्लास्ट के तहत समरसेट और ग्लॉस्टरशायर के बीच मैच खेला गया. मैच में पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 4 महीने बाद अप्रैल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. इस मुकाबले में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिएइस मुकाबले में आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.

मुकाबले में समरसेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए. समरसेट की तरफ से लेविस ग्रेगोरी 60 और रिले रोसौव 54 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहीं ग्लॉस्टरशायर की तरफ से मोहम्मद आमिर और बेनी होवेल ने 2-2 विकेट अर्जित किये. जीत के लिए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉस्टरशायर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बना सकी.

हैम्पशायर बनाम कैंट

वहीं हैम्पशर ने कैंट को 54 रनों से हरा दिया. हैम्पशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 221 रन बनाए. कैंट की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. विंसे ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद तक मैदान पर खड़े होकर जमकर चौके-छक्कों की बारिश की.

विन्से ने ठोका आतिशी शतक

विंसे ने 54 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 185.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनके अलावा टॉम प्रेस्ट ने 37 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. जोए वेदरली ने नाबाद 26 और रॉस व्हाइटले ने नाबाद 23 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *