VIDEO:66666..टिम डेविड ने धोनी की टीम की उड़ाई धज्जियां, फाइनल में पहुंची नीता अंबानी की टीम, बोल्ट का कहर
Major League Cricket 2023: आईपीएल की मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। चैलेंजर (MI New York vs Texas Super Kings, Challenger) में एमआई न्युयॉर्क (MI New York) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को 6 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई|
फाइनल में MI New York का सामना सिएटेल ऑर्कास से होगा। MI New York vs Texas Super Kings, Challenger में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाये| जवाब में एमआई (MI New York) ने टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। चैलेंजर मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
MI New York vs Texas Super Kings, Challenger
मैच (MI New York vs Texas Super Kings, Challenger) में एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले टेक्सास सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी कराने का निर्णय सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई।
टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन ही बनाकर बोल्ट का शिकार बने। इसके अलावा डेनियल सैम्स 8 और डेविड मिलर 10 गेंद पर 17 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गये। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने जरूर 35 गेंद पर 03 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए| वहीं मध्यक्रम में मिलिंड कुमार ने भी 34 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली।
हालांकि सुपर किंग्स के अन्य बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 20 ओवर में 158 रन तक ही पहुंच पाई। ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट जबकि टिम डेविड ने 2 विकेट चटकाए।
TIM DAVID, WHAT A PLAYER.
The brute force of world cricket. pic.twitter.com/7D14B5C86p
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2023
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क (MI New York) की शुरूआत अच्छी नहीं रही| MI की टीम ने महज 23 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज शयान जहांगीर ने 18 गेंद पर 36 रनों की धुआंधार पारी खेली| जहाँगीर 44 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 23 रन बनाकर डेनियल सम्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।
हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। मध्यक्रम में ब्रेविस ने 33 गेंद पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 और टिम डेविड ने 20 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 33 रन बनाए। डेविड विसे 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।