VIDEO:666..यादव की धुआंधार पारी बेकार, गेंद से भी मचाया तहलका, भुवनेश्वरन की 5 गेंदों से हारी कार्तिक की टीम
Tamil Nadu Premier League 2023: डीडीगुल (NPR College Ground, Dindigul) में खेले गये तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL) के 10वें मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस ने नेल्लाई रॉयल किंग्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की।
मुकाबले में पहले खेलते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 124 रन पर सिमट गई। जवाब में आईड्रीम ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले पी भुवनेश्वरन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Nellai Royal Kings vs IDream Tiruppur Tamizhans, 10th Match
मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर ने टॉस जीतकर गपहले नेल्लाई रॉयल को बल्लेबाजी के लिए आमन्त्रित किया। आमन्त्रण पर पहले खेलने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। आईड्रीम की घातक गेंदबाजी के समक्ष टीम ने सिर्फ 49 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान अरुण कार्तिक सिर्फ 4 ही रन बनाकर पवेलियन लौटे।
सोनू यादव ने खेली आतिशी पारी
लक्ष्य जैन भी सिर्फ 8 रन अ योगदान दे सके। निचले क्रम में सोनू यादव ने 32 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजितेश गुरूस्वामी ने भी 14 गेंद पर 20 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से टीम 124 रन बनाकर आउट हो गई। आईड्रीम की तरफ से पी भुवनेश्वरन ने 3.2 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट अर्जित किये।
Raise your hands for this TNPL's first 5-fer! Bhuvaneswaran writes himself into the record books! 👏 #TNPLonFanCode pic.twitter.com/ofGrB7tZYa
— FanCode (@FanCode) June 20, 2023
राधाकृष्णन और तुषार राहेजा की धमाकेदार इनिंग्स
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईड्रीम की शुरूआत धमाकेदार रही। टीम के लिए बल्लेबाजी करने आये एस राधाकृष्णन और तुषार राहेजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 73 रन कूट दिए। राधाकृष्णन ने 30 गेंद पर 34 और तुषार राहेजा ने 43 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली।
यादव ने गेंदबाजी में मचाया गदर
इसके बाद विवेक राजेंद्रन ने 13 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। नेल्लाई रॉयल किंग्स की तरफ से सोनू यादव ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। आईड्रीम की तीन मुकाबलों में पहली जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर काबिज हैं।