VIDEO:4446..666..स्मिथ ने उड़ाई अर्शदीप की धज्जियां, एक ओवर में कूटे इतने रन, 24 गेंद पर 96 रन जड़ दिलाई जीत
County Championship Division One 2023: Kent vs Surrey, County Div 1 मैच में काउंटी चैंपियनशिप 2023 में सर्रे की टीम ने केंट के विरुद्ध चौथी पारी में 501 रन का लक्ष्य हासिल कर नया इतिहास रच दिया. डॉम सिब्ली, जैमी स्मिथ और बेन फोक्स के शतकों की बदौलत कैंट के विरुद्ध सरे की टीम ने चौथी पारी में सफल रिकॉर्ड चेज किया. केंट की तरफ से खेलते हुए भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच (Kent vs Surrey, County Div 1) में कुल 5 विकेट हासिल किये. भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए.
स्मिथ ने ठोका शतक
मैच में सरे की तरफ से खेल रहे जिमी स्मिथ ने तूफानी शतक जड़ा. स्मिथ ने महज 77 गेंदों पर 18 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 114 रन बनाये. स्मिथ ने इस दौरान अर्शदीप सिंह के एक ओवर में 20 रन कूट दिए. इस दौरान स्मिथ ने अर्शदीप सिंह को तीन चौके और एक छक्का जड़ा. स्मिथ के शतक की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
मैच का हाल
मैच (Kent vs Surrey, County Div 1) सर्रे की टीम पहले खेलते हुए पहली पारी में 145 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में केंट ने पहली पारी में 301 का स्कोर खड़ा किया. केंट ने दूसरी पारी में 344 रन बनाए. इसके बाद सर्रे के सामने जीत के लिए 500 से ऊपर का लक्ष्य था. कप्तान रॉरी बर्न्स पारी की दूसरी ही गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए. मगर टॉम लैथम ने सिब्ली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. वहीं तीसरे विकेट के लिए सिब्ली और स्मिथ के बीच 139 रन की साझेदारी हुई. 22 साल के स्मिथ ने केवल 70 गेंद में शतक ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया.