CRICKET

VIDEO:43 साल के क्रिस गेल का संन्यास से यू-टर्न, T20 में खेली धुआंधार पारी, 99 रन बना 52 रन से जीती विपक्षी टीम

GT20 SEASON- 3: कनाडा में टी २० लीग GT20 SEASON – 3 का आगाज हो गया है. सीजन 3 के पहले मैच में MISSISSAUGA PANTHERS की टक्कर BRAMPTON WOLVES से हुई. पहले मैच में MISSISSAUGA PANTHERS की टीम को BRAMPTON WOLVES ने 09 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की.

आजम खान ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी MISSISSAUGA PANTHERS की तरफ से क्रिस गेल (Chris Gayle) का विकेट जल्दी गिर गया. गेल ने दो बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए अपना विकेट गँवा दिया. इसकी वजह से उनकी टीम मिसीसागुआ पैंथर्स 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी. MISSISSAUGA PANTHERS की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रन आजम खान ने बनाए. आजम खान ने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाये. इसके अलावा नवनीत ने 29 रन और शोएब मलिक ने एक रन बनाया.

जवाब में 122 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रैंप्टन वोल्भ्स ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन बनाए. 9 ओवर के बाद मैच में बारिश आ गई जिसके बाद डीएलएस नियम के मुताबिक ब्रैंप्टन वोल्भ्स को 52 रन से विजेता घोषित कर दिया गया. BRAMPTON WOLVES की तरफ से उस्मान ने 12 रन, जॉनसन ने 03 छक्के जड़कर 48 रन और चैम्पमैन ने 30 रन की नाबाद पारी खेली.

क्रिस गेल का टी 20 करियर करियर

Chris Gayle ने वेस्टइंडीज की तरफ से 79 टी 20 मैचों में 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 1899 रन बनाने. इसके साथ साथ क्रिस गेल ने अपने करियर में 20 विकेट हासिल किये. वहीं IPL के 142 मैचों में 6 शतक और 31 अर्धशतक जड़ते हुए के Chris Gayle नाम 4965 रन दर्ज हैं. Chris Gayle का आईपीएल और टी 20 में सर्वाधिक स्कोर 175 है. आपको बता दें यह टी 20 इतिहास का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. IPL में गेल के नाम 18 विकेट भी दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *