VIDEO:43 साल के अब्दुल रज्जाक ने की छक्कों की बारिश, बुढ़ापे में मिस्बाह का धमाल, आखिरी गेंद पर जीती टीम
US Masters T10 League 2023:यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में कई विदेशी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। दिन गुरुवार Aug 24 को खेले गए मैचों में न्युयॉर्क, कैलिफोर्निया और मोरिसविले ने अपने-अपने मैच जीते। इरफान पठान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर गौतम गंभीर की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा।
फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में खेले गए 16वें मैच (New York Warriors vs Texas Chargers, 16th Match) में न्युयॉर्क वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे| टीम के लिए अब्दुल रज्जाक ने 14 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।
35* off 14 balls for Abdul Razzaq today! We were just recalling his 2010 innings against South Africa at Abu Dhabi, and 13 years on he is still smashing them to all parts 🔥❤️ #USMastersT10 #AFGvPAK pic.twitter.com/VcVi8TLQBX
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 24, 2023
आखिर में कप्तान मिस्बाह उल हक भी 8 गेंद पर एक चौके और एक छक्का जड़ते हुए 16 रन बनाकर नाबाद रहे। सोहेल तनवीर ने 2 विकेट लिए। जवाब में टेक्सास चार्जर्स की टीम 8 विकेट खोकर 10 ओवर के खेलकर 109 रन ही बना पाई। टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रन चाहिए थे लेकिन सोहेल तनवीर अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा सके। New York Warriors के लिए मस्टर्ड ने सबसे अधिक 21 रन बनाये| Texas Chargers की तरफ से अब्दुर रहमान ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए।