Home SPORTS CRICKET VIDEO:38 साल के एलिस्टर कुक ने ठोका 74वां शतक, 304 गेंद पर खेली ऐतिहासिक पारी, जशन से जीते करोड़ों दिल

VIDEO:38 साल के एलिस्टर कुक ने ठोका 74वां शतक, 304 गेंद पर खेली ऐतिहासिक पारी, जशन से जीते करोड़ों दिल

0
VIDEO:38 साल के एलिस्टर कुक ने ठोका 74वां शतक, 304 गेंद पर खेली ऐतिहासिक पारी, जशन से जीते करोड़ों दिल

एलेस्टेयर कुक: इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division One 2023) खेली जा रही है। टेस्ट प्रारूप में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में देश-विदेश के एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी खेल रहा है।

County Championship Division One 2023 में एसेक्स और समर्सेट के बीच मैच खेला जा रहा है| मुकाबले (Essex vs Somerset, County Div 1) में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 74वां शतक ठोक दिया।

इंग्लिश टीम के पूर्व 38 साल के एलिस्टर कुक एलेस्टेयर कुक ने साल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिए था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपना सारा अनुभव झोकते हुए शतक टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। Essex vs Somerset, County Div 1 में एसेक्स की तरफ से कुक ने 128 रन जबकि दूसरी पारी में 34 रन बनाये|

एलेस्टेयर कुक ने ठोका 74वां फर्स्ट क्लास शतक

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एलिस्टर कुक ने संन्यास के बाद भी इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलना जारी रखा है। मौजूदा दौर में कुक एसेक्स की ओर से समर्सेट के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं। मैच में पूर्व 38 वर्षीय बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई युवा खिलाड़ियों को आईना दिखा दिया।

मैच (Essex vs Somerset, County Div 1) में ओपनिंग करने आये एलिस्टर कुक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 74वां शतक ठोक दिया। कुक ने 244 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

एलिस्टर कुक का टेस्ट करियर

भारतीय टीम  के विरुद्ध साल 2006 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले एलेस्टेयर कुक ने अपनी टीम के लिए 161 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया। 12 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में एलिस्टर कुक ने कुल 161 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुक ने 45.35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12472 रन बनाए हैं। साल 2018 में एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। जिसमें पहली पारी में एलिस्टर कुक ने 74 रन बनाये। तो वहीं दूसरी पारी में शानदार ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here