CRICKET

VIDEO:38 ओवर में बने 424 रन, सैफ ने 13 गेंद पर ठोके 58 रन, 3 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, लगी रिकार्ड्स की झड़ी

T20 ब्लास्ट (T20 Blast) में नॉर्थेम्प्टनशर और बर्मिंघम बीयर्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच को बर्मिंघम बीयर्स ने अपने नाम किया. मैच में दोनों ही टीमों ने रनों का पहाड़ खड़ा किया. मुकाबले में पहले नॉर्थेम्प्टनशर ने बल्लेबाजी की थी.

Northamptonshire की टीम ने अपने कोटे के पूरे 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया. नॉर्थेम्प्टनशर की ओर से सैफ जैब ने 231 प्लस की स्ट्राइक रेट से कमाल की इनिंग खेली. सैफ जैब ने 32 गेंदों पर ही 74 रन जड़ दिए.

इस पारी में 10 चौके, 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा क्रिस लिन ने 43 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्का शामिल रहे. बर्मिंघम बीयर्स के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 7 गेंद पहले ही चेज कर लिया. यानी 20 ओवर का लक्ष्य इस टीम ने 18.5 ओवर में ही हासिल किया.

बर्मिंघम बीयर्स के टॉप के 3 बल्लेबाज इस मैच में नहीं चले लेकिन अगले 3 बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया और मैदान के हर कोने से रन बटोरकर टीम के स्कोरबोर्ड में जोड़ने का काम किया.

तीन बल्लेबाजों ने किया कमाल

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स डेविस ने 233 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 18 गेंदों पर 42 रन जोड़े, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. क्रिस बेंजामिन ने 38 गेंदों पर नाबाद 58 रन 4 चौके और 4 छक्के के साथ जोड़े. एडम होज ने 44 गेंदों पर नाबाद 63 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कुल मिलाकर इन तीन बल्लेबाजों के तूफानी खेल में 11 चौके और 11 छक्के शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *