Home SPORTS CRICKET VIDEO:32 रन पर 7 विकेट खोकर पाक ने लंका को गिफ्ट में दिया एशिया कप, ये बना मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज

VIDEO:32 रन पर 7 विकेट खोकर पाक ने लंका को गिफ्ट में दिया एशिया कप, ये बना मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज

0
VIDEO:32 रन पर 7 विकेट खोकर पाक ने लंका को गिफ्ट में दिया एशिया कप, ये बना मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप 2022 का फाइनल जीत लिया है। श्रीलंका के 171 रनों के टारगेट के सामने पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन ही जोड़ सकी। श्रीलंका की ये छठवीं एशिया कप की ट्रॉफी है। पाकिस्तान को फाइनल में तीसरी बार हरा कर श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया।

Imageश्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप की ट्रॉफी उठाई। तीसरी बार एशिया कप का चैंपियन बनने के लिए पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी20I की 16वीं फिफ्टी लगाते हुए सर्वाधिक 55 रन बनाए।

Imageइसके लिए उन्होंने 49 गेंदे खेली। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंदों में 32 रन बनाए। दोनों की धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान पर भारी पड़ गई। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 32 रन बनाने थे। लेकिन आखिरी ओवर में 8 रन ही बना पाए।

Imageश्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने 4 ओवर में 34 रन के बदले 4 विकेट चटकाए। ये उनके टी20 जीवन के सबसे शानदार आंकड़े हैं। उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया। पिछले मैच में भी मदुशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि चमिका करुणारत्ने ने 2 और महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया।

Imageटॉस गंवाने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा दिया था। एक वक्त पर श्रीलंका ने 8.5 ओवर में 58 के स्कोर पर 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। तब मेजबानों का 100 रनों तक भी पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। तब नंबर 4 के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 45 बाल में 71 रनों की पारी खेल टी20 इंटरनेशनल का तीसरा अर्धशतक लगाया।

Imageराजपक्षे और हसरंगा ने छठे विकेट के लिए 36 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी की। वानिन्दु हसारंगा को 36 के निजी स्कोर पर हैरिस रौफ ने चलता किया। इसके बाद राजपक्षे ने चमिका करुणारत्ने के साथ सातवें विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रनों की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की। करुणारत्ने 14 रन पर नाबाद लौटे। इसके अलावा श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने 28 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

https://twitter.com/Kausar_jani_121/status/1569035567974711297

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हैरिस रौफ ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च करने के बाद 3 विकेट चटकाए। जबकि नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here