VIDEO:109 रन जड़ फखर जमान ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर अब्बास का 1985 का रिकॉर्ड, शाहिद अफरीदी को पछाड़ा
तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में मंगलवार को रॉटरडैम में नीदरलैंड और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. हालाँकि टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ. सलामी बल्लेबाज इनाम उल हक महज 2 रन बनाकर आउट हो गये.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बाबर आजम और फखर जमान ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने दुसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. रॉटरडैम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में फखर जमान ने शतक लगाया. फखर ने इस शतक को पूरा करने के लिए 105 गेंदों का सामना किया.
पाक के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अपना 6वां वनडे शतक पूरा किया. हालांकि 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए. फखर जमान ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. पाक बल्लेबाज फखर ने प्रिंगल की गेंद पर स्वीप खेला और गेंद गई डीप मिडविकेट पर गयी.
https://twitter.com/muntazir_imamz5/status/1559508793003737092
यहां से डी लीड ने फुर्ती दिखाते हुए थ्रो कीपर पर फेंकी. ऐसे में फखर एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए आ रहे थे. लेकिन उन्हें देरी हो गई. जमान ने डाइव लगाकर बचने की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गये. वहीं शतक की तरफ बढ़ रहे बाबर आजम भी आउट हो गये.
पाक कप्तान बाबर 74 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. बाबर आजम ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना किया, बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान छह चौके के साथ एक छक्का लगाया. कप्तान बाबर ने ने फखर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की. बाबर का विकेट 178 के कुल स्कोर पर गिरा.
इसके साथ ही फखर जमान ने पाक की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जहीर अब्बास (2572 रन) को पीछे छोड़ा.वहीं सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में शाहिद अफरीदी (छह शतक) को पीछे छोड़ा.