VIDEO:0, 0, 3, 0, 2, 1, 1, 0, 0, 4, 1 सिर्फ 12 रन पर ढेर ऑस्ट्रेलियाई टीम, हेल्स-रूसो जैसे धुरंधर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
बिग बैश लीग (BBL) में आज (16 दिसंबर) के दिन सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers, 5th Match) खेला गया है।
सिडनी के मैदान पर खेले गए मैच (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers, 5th Match) में एडिलेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन बनाए थे, इस टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर महज 15 रन पर ही सिमट गई।
Sydney Thunder vs Adelaide Strikers, 5th Match में सिडनी टीम के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। सिडनी के सभी खिलाडियों का स्कोर क्रमशः 0, 0, 3, 0, 2, 1, 1, 0, 0, 4, 1 रन रहा। Sydney Thunder vs Adelaide Strikers, 5th Match में सिडनी टीम के दोनों ओपनर एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिल्केस खाता तक नहीं खोल पाए।
🚨 Score Update: 9/14….
Wow… 🤯#BBL12 pic.twitter.com/WldWluV6Tz
— 7Cricket (@7Cricket) December 16, 2022
एडिलेड के तेज गति से गेंद करने वाले हेनरी थॉर्नटन ने 2.5 ओवर में महज 3 रन देकर सिडनी थंडर के पांच बैटर्स को पवेलियन भेजा। हेनरी थॉर्नटन ने अपने साथी गेंदबाज Wes Agar के साथ मिलकर विरोधी टीम सिडनी थंडर की कमर तोड़ दी और टीम को 124 रनों से बड़ी जीत दिलाई।
Who's turned the difficulty down on the @StrikersBBL!?!?!?
8/10 🔥🔥#BBL12 pic.twitter.com/9RHeHmMCGM
— 7Cricket (@7Cricket) December 16, 2022
वेस एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। कुल मिलाकर इन दोनों ही गेंदबाजों ने 9 विकेट निकाले और सिडनी की पूरी टीम को 5.5 ओवरों में सिर्फ 15 रनों पर ही समेट दिया। पूरी टीम सिर्फ 12 रन बना सकी और इस दौरान तीन रन एक्स्ट्रा बने।