CRICKET

VIDEO: 666666..कार्तिक ने ठोका तूफानी शतक, 13 गेंद पर 70 रन कूट रोहित की टीम की उड़ाई धज्जियां, यादव फ्लॉप

Tamil Nadu Premier League 2023: नेल्लई रॉयल किंग्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच TNPL का 14वां मैच (Nellai Royal Kings vs Chepauk Super Gillies, 14th Match) खेला गया था. मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने 61 गेंद में नाबाद 104 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

Nellai Royal Kings vs Chepauk Super Gillies, 14th Match

चेपॉक सुपर गिलीज के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. बाबा अपराजित ने 79 रन की कप्तानी पारी खेली. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी चेपॉक सुपर ने की और 20 ओवर में 7 विकेट पर अपने कप्तान बाबा अपराजित के 51 गेंदों पर बनाए 79 रन की बदौलत 159 रन बनाए. नेल्लई किंग्स को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला.

अरुण कार्तिक ने छक्के से शतक पूरा किया व जीता दिया मैच

चेपॉक सुपर के कप्तान बाबा अपराजित के बनाए 79 रन के जवाब में नेल्लई किंग्स के कप्तान अरुण कार्तिक ने 61 गेंदों पर नाबाद रहते हुए धमाकेदार 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 10 चौके और 5 छक्के लगाए.

(Nellai Royal Kings vs Chepauk Super Gillies, 14th Match) में कार्तिक जब 98 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने अपनी इनिंग का 5वां छक्का जड़ा, जिससे शतक भी पूरा किया और 61 गेंदों की पारी से टीम के लिए मैच भी जीता. रॉयल किंग्स ने 7 गेंद रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया.

अरुण कार्तिक TNPL के इतिहास में बने पहले बल्लेबाज

अरुण कार्तिक ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया. वो लीग में 3 शतक जमाने वाले पहले बैटर बने. अरुण ने TNPL में पहला शतक 2019 में ठोका था. तब उन्होंने 61 गेंद में 106 रन बनाए थे. 3 साल बाद 2022 में अरुण ने 57 गेंद में 106 रन की पारी खेली थी और TNPL 2023 में 37 साल के अरुण ने 61 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए.

नेल्लई रॉयल किंग्स टीम- अरुण कार्तिक (कप्तान), अजितेश गुरुस्वामी (विकेटकीपर), रितिक ईश्वरन, सोनू यादव, पी सुगेंधिरन, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, लक्ष्य जैन एस, एनएस हरीश, एम पोइयामोझी, संदीप वारियर, एस मोहन प्रसाद.

चेपॉक सुपर गिलीज़ स्क्वाड- बाबा अपराजित (कप्तान), एस हरीश कुमार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), लोकेश राज, एस मदन कुमार , प्रदोष पॉल, राहिल शाह, रामलिंगम रोहित, संजय यादव, उथिरासामी ससिदेव, एम सिलंबरासन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *