CRICKET

VIDEO: 6666..इमाद वसीम ने बल्ले व गेंद से मचाया बवंडर, जीती कॉक की टीम, अकील हुसैन की तूफानी पारी बेकार

Major League Cricket 2023: Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मेंजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के तीसरे मैच में सिऐटल ऑर्कास ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच (Seattle Orcas vs Washington Freedom, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिऐटल ऑर्कास ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। पाक के इमाद वसीम को उनके उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन (एक विकेट एवं 43 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Seattle Orcas vs Washington Freedom, 3rd Match

मैच (Seattle Orcas vs Washington Freedom, 3rd Match) में सिऐटल ऑर्कास के कप्तान वेन पर्नेल ने टॉस जीतकर वाशिंगटन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम को 4 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद Washington Freedom की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट्स गंवाती रही। एंड्रीज़ गौस ने 28, ग्लेन फिलिप्स ने 20 और कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने 19 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में अकील हुसैन ने 22 गेंद पर तेजी से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को 144 के स्कोर तक पहुंचाया। सिऐटल ऑर्कास की तरफ से कप्तान वेन पर्नेल ने 40 रन देकर 2 और हरमीत सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिऐटल की शुरूआत बेहद ही खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज नौमान अनवर ने 37 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 48 रन बनाए।

Imageहेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद निचले क्रम में बैटिंग करने आये इमाद वसीम ने 38 गेंद पर तीन चौके और एकछक्का जड़कर नाबाद 43 और शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंद पर एक चौका और अक छक्का जड़ते हुए 23 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सिऐटल ऑर्कास (Seattle Orcas) की टीम अब अपना दूसरा मुकाबला कल सैन फ्रांसिस्को के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीत चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *