VIDEO: 6666..एलिस पैरी-बेथ मूनी की मेहनत बेकार, 400 के स्ट्राइक से रन कूट गिब्सन ने जबड़े से छीनी जीत
Womens Ashes, 2023: इंग्लैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के मध्य Womens Ashes, 2023 के तहत टी 20 श्रृंखला खेली जा रही है. टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने अंतिम गेंद पर विजय हासिल की. करीब 8 दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली डेनियल गिब्सन ने इंग्लैंड को 47 साल बाद लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दिलाई. गिब्सन के आखिरी गेंद पर एक शॉट ने ऑस्ट्रेलिया को हार का ऐसा मुंह दिखाया जो उसे 5 साल बाद देखना हुआ.
इंग्लैंड जे जीता तीसरा टी 20 मैच
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मल्टी फॉर्मेट महिला एशेज सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने तीसरा टी20 मैच (England Women vs Australia Women, 3rd T20I) 5 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे मैच में जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड की इस जीत ने एशेज में उनकी उम्मीदों को बरकरार रखा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 4- 6 से बढ़त लिए हुए हैं. आपको बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इंग्लैंड को DLS मेथड के तहत मिला 119 रन का लक्ष्य
दोनों के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टी20 मैच (England Women vs Australia Women, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनाए. हालांकि बारिश की खलल की वजह से इंग्लैंड को DLS मेथड के तहत 14 ओवर में 119 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 4 गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
This is superb wicketkeeping from Amy Jones 🤩#ENGvAUS | #Ashes pic.twitter.com/Hme8vg1MuF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 8, 2023
5 साल बाद लगा ऑस्ट्रेलिया को झटका
गौरतलब है कि करीब 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 टी20 मैच गंवाए. पिछली बार नवंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा हुआ था. वहीं 47 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. पिछली बार इस मैदान पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 अगस्त 1976 को खेले गए वनडे मैच में हराया था.
एलिस पैरी की शानदार पारी, एलिस कैप्सी का धमाल
तीसरे टी20 मैच की(England Women vs Australia Women, 3rd T20I) में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 34 रन एलिस पैरी ने बनाए. जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 46 रन एलिस कैप्सी ने बनाए. आखिरी के 2 ओवर में दोनों टीमों के मध्य मुकाबला काफी रोमांचक हो गया. इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों पर 8 रन की जरूरत थी. इंग्लैंड के हाथ में 7 विकेट थे.
आखिरी 2 ओवर में भरपूर रोमांच
इंग्लैंड की हेदर नाइट ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद जीत के लिए महज 3 रन की जरूरत थी. अगली गेंद पर नाइट ने सिंगल लिया, मगर ओवर की 5वीं गेंद पर दूसरे छोर पर नैट सीवर ब्रंट आउट हो गई. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, मगर अगले ओवर की पहली गेंद पर नाइट एलबीडब्ल्यू हो गई. अब इंग्लैंड के सामने आखिरी 5 गेंदों पर 2 रन जीत के लिए बनाने थे. ऐसे में आखिरी लम्हों में मैच काफी हाईवोल्टेज हो गया.
गिब्सन एक गेंद खेल बनी मैच की हिरोइन
मैच में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 2 रन बचाने की जरूरत थी. स्ट्राइक पर इसी सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली गिब्सन थीं. गिब्सन अपने करियर का तीसरा ही मैच खेल रही थीं. सामने गेंदबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया की जोनासन थीं, जो ओवर की पहली गेंद पर नाइट को पवेलियन भेज चुकी थीं. जोनासन ने गेंद फेंकी और उनकी इस गेंद पर गिब्सन ने रिवर्स स्वीप लगाकर थर्ड मैन की तरफ चौका जड़ दिया. इसके साथ ही गिब्सन ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत भी दिला दी.