CRICKET

VIDEO: 47 साल के शाहिद अफरीदी ने की छक्के-चौकों की बौछार, 66664444.. गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोकी फिफ्टी

Sahibzada Mohammad Shahid Khan Afridi: क्रिकेट से संन्यास ले चुके बूम-बूम अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान में खेली जा रहा सिंध प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. हाल ही में सिंध लीग में विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का दर्शकों को वही पुराना और ताबड़तोड़ अंदाज़ देखने को मिला. लीग में दायें हाथ के विस्फोटक बैटर अफरीदी बेनजीराबाद लाल्स के लिए खेल रहे हैं.

टूर्नामेंट में मीरपुरखास टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लाला के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी पुराना अंदाज दिखाते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लाला की इस पारी में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. शाहिद अफरीदी ने अपनी इस पारी से फैंस को अपना पुराना अंदाज़ याद दिला दिया.

कई सालों तक फील्ड पर अपने प्रदर्शन से लोगों को दीवाना बनाने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 31 मई, 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. आपको बता दें शाहिद अफरीदी ने ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से खेला था. हालाँकि शाहिद अफरीदी इसके बाद कई अन्य लीगों में खेलते हुए नजर आये.

ऐसा रहा शाहिद अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले क्रिकेटर थे. शाहिद अफरीदी ने 1996 से 2018 के बीच पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. लाला अफरीदी ने अपने करियर में 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 48 पारियों में शाहिद अफरीदी ने 1716 रन बनाए और 47 पारियों में 48 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 369 पारियों में शाहिद अफरीदी ने कुल 8064 बनाये और 372 पारियों में 395 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 91 पारियों में उन्होंने 1416 रन बनाने के साथ-साथ 98 विकेट भी चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *