VIDEO: 44446.. TNPL में शाहरुख ने उड़ाई अश्विन की धज्जियां, 1 ओवर में कूटे जीत से आधे रन, बेबी सचिन का धमाल
Tamil Nadu Premier League 2023: 2 जुलाई दिन रविवार को Indian Cement Company Ground, Tirunelveli में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दो मैच खेले गये। पहले मैच में शाहरुख खान की कप्तानी में लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) ने मदुराई पैंथर्स (Siechem Madurai Panthers) को 44 रनों से पराजित किया|
वहीं दूसरे मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीस (Chepauk Super Gillies) ने विजय अर्जित की। इस जीत के साथ चेपॉक ने अंतिम 4 में जाने का अवसर बनाया है और मदुराई पैंथर्स की हार से भी उनको फायदा मिल सकता है।
Siechem Madurai Panthers vs Lyca Kovai Kings, 24th Match
टूर्नामेंट में 24वें मैच (Siechem Madurai Panthers vs Lyca Kovai Kings, 24th Match) में सिचेम मदुराई पैंथर्स ने टॉस जीता| Siechem Madurai Panthers ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए पैंथर्स ने पहला विकेट जल्दी चटका लिया लेकिन कोवई किंग्स के सुरेश कुमार और सचिन की जोड़ी ने 85 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला।
शाहरुख खान ने खेली आतिशी पारी
4446! Shahrukh wins the battle against Murugan Ashwin#TNPL2023 #TNPLonFanCode pic.twitter.com/bLLfMdAKem
— FanCode (@FanCode) July 2, 2023
सुरेश कुमार ने 64 रनों की पारी खेली तो बी सचिन ने भी 67 रनों का योगदान दिया। आखिर में बल्लेबाजी करने आये कप्तान शाहरुख खान ने 23 गेंदों पर 53 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। टीम के कप्तान धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख़ खान ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाये।
शाहरुख ने अश्विन की कर दी जमकर कुटाई
अपनी तूफानी फिफ्टी के दौरान धाकड़ बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 32 साल के मुरुगन अश्विन को भी नहीं बख्शा। पारी का 16 ओवर करने आये सीकेम मदुरै पैंथर्स के गेंदबाज मुरुगन अश्विन की चार गेंदों को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बाउंड्री के पार भेजा।
पहले शाहरुख ने अश्विन की लगातार तीन गेंदों पर तीन आकर्षक चौके लगाए। इसके बाद शाहरुख खान ने मुरुगन अश्विन की आखिरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया। बता दें कि 32 वर्षीय अश्विन के इस ओवर में 23 रन बने। शाहरुख खान के बल्ले से 18 रन निकले, जबकि बेबी सचिन के बल्ले से 5 रन निकले।
जवाब में मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर्स की टीम 18 ओवर में 164 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से वॉशिंगटन सुन्दर ने 14 रन बनाये तो सुरेश लोकेश्वर ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। कोवई किंग्स की तरफ से मनिमरण सिद्धार्थऔर शाहरुख ने ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये।