VIDEO: 42 साल के मोहम्मद हफीज में आई शेन वॉर्न की आत्मा, 9 गेंद के अंदर 6 विकेट लेकर तहस-नहस की टीम
Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी को डरबन कैलेंडर्स ने 8 रन से पराजित किया। वहीं तीसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने बुलावायो ब्रेव्स को मात देकर जीत हासिल की|
जोबर्ग बफैलोज vs बुलावायो ब्रेव्स
हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये तीसरे मैच (Joburg Buffaloes vs Bulawayo Braves, 3rd Match) में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 10 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से टॉम बैंटन ने 18 गेंद पर चार चौके और दो छक्के जड़ते हुए 34 रन और मुशफिकुर रहीम ने 23 गेंद पर नाबाद 08 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बुलावायो की टीम महज 10 ओवर के खेल में महज 95 रन ही बना पाई। Joburg Buffaloes की तरफ से पाक के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने 2 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट लेकर बुलावायो की टीम को तहस-नहस कर दिया। टीम की तरफ से Beau Webster ने 22 गेंद पर 04 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 39 रन बनाये| बर्ल ने 16 और सलामी बल्लेबाज Ben McDermott ने 15 रन बनाये| हफीज को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए PLAYER OF THE MATCH घोषित किया गया|