CRICKET

VIDEO: 38 साल के इरफ़ान पठान ने की छक्कों-चौकों की बारिश, भारत का साथ छोड़ विदेशी टीम से जोड़ा नाता

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर चौकों-छक्कों की बारिश करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) अक्सर अपनी हर गतिविधि के बारे में इसके जरिये अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं।

पठान जल्द ही जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली टी 20 सीरीज में नजर आयेगे| उससे पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक VIDEO वायरल हो रहा है जिसमे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) आक्रामक शॉट्स खेलते दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) की गिनती भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है| इरफान पठान (Irfan Pathan) ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करीयर में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार और अविश्वसनीय प्रदर्शन किये।

इस बीच गुरुवार को इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया| VIDEO में इरफान पठान (Irfan Pathan) नेट्स में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान पठान ने पठान पॉवर दिखाते हुए लंबे और ऊँचे हिट्स भी लगाए। अपने अधिकारिक अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कैप्शन में लिखा, चलो थोड़ा क्रिकेट खेलते हैं।

जिम्बाब्वे-एफ्रो टी10 लीग में खेलेंगे इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व 38 वर्षीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) जल्द ही जिम्बाब्वे-एफ्रो टी10 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से कुल छह संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे| इरफान पठान के अलावा इस टूर्नामेंट में उनके भाई युसूफ, श्रीसंत, उथप्पा बिन्नी जैसे धुरंधर नजर आयेंगे।

इस लीग में बाएं हाथ के ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) हरारे हरिकेंस की ओर से खेलेंगे| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी पठान के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसमें कुल पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *