VIDEO: 25 छक्के-28 चौके, मार्कस स्टोइनिस-कोरी एंडरसन ने मचाई तबाही, मैथ्यू वेड का हाहाकार, नाइट राइडर्स की तीसरी हार
Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के आठवें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 21 रनों से पराजित किया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 191 रन ही बना पाई। मैथ्यू वेड को बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns, 8th Match
मैच में सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| फिंच के फैसले को टीम के बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया। फिन एलेन और मैथ्यू वेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 88 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान फिन एलेन ने 19 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए 20 रन बनाए|
वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 41 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रनों की धुआंधार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद पर 03 छक्कों की मदद से 37 और कोरी एंडरसन ने 20 गेंद पर 03 छक्के और 03 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। इस तरह से टीम 212 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही। नाइट राइडर्स की तरफ से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
What’s that? You want to watch some #SFOUnicorns sixes?
Sure…
#MajorLeagueCricket #MLC2023 #LAKRvSFU pic.twitter.com/LQ6p0neqe9— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) July 19, 2023
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स को जेसन रॉय (Jason Roy) ने तूफानी शुरूआत दिलाई| जेसन रॉय (Jason Roy) को मार्टिन गप्टिल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जेसन रॉय ने सिर्फ 21 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन कूट दिए। दुसरे सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 17 गेंद पर 20 और नितीश कुमार ने 23 गेंद पर 31 रन का योगदान दिया।
इस बीच जरूरी रन रेट का दबाव बढ़ता चला गया। आखिरी दो ओवर में टीम (Los Angeles Knight Riders) को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे। आंद्रे रसेल और सुनील नारेन ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन टार्गेट तक नहीं पहुंच सके। रसेल ने 26 गेंद पर नाबाद 04 छक्के और दो चौकों की मदद से 42 और कप्तान सुनील नारेन ने 17 गेंद पर 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 28 रन बनाए। एलए नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की ये लगातार तीसरी हार है और वो अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।