VIDEO: 24 छक्के-33 चौके, मुंबई इंडियंस के टी 20 ब्लास्ट में मचाई तबाही, 427 रन के मैच में टीम को दिलाई जीत
T20 Blast 2023: इंग्लैंड में फिलहाल टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है. 2 जुलाई को समरसेट और केंट के बीच एक बेहद ही धमाकेदार मैच खेला गया. मैच में 400 से अधिक रन बने और आखिर में समरसेट की टीम ने जीत हासिल की.
मुकाबले में में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के धुरंधर ने विस्फोटक पारी खेली. The Cooper Associates County Ground, Taunton में खेले गये मैच में मुंबई इंडियन्स के धुरंधर ने अपनी पारी की बदौलत समरसेट को जीत दिला दी.
MI एमिरेट्स (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले विल स्मीड (Will Smeed) ने समरसेट की तरफ से आतिशी फिफ्टी जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. समरसेट और केंट के बीच खेले गए मैच (Somerset vs Kent, South Group) में विल स्मीड (Will Smeed) ने समरसेट के लिए मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान स्मीड (Will Smeed) ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी कायम किया.
MI के बल्लेबाज विल स्मीड ने Somerset vs Kent, South Group मैच में महज 23 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. विल स्मीड ने अपनी पारी में 28 गेंदों में 61 रन बनाए. इस दौरान विल स्मीड ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 217 का रहा.
समरसेट और केंट के बीच खेले गए मैच (Somerset vs Kent, South Group) में विल स्मीड के 61 रनों की बदौलत समरसेट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कैंट की टीम 206 रन ही बना सकी. परिणामस्वरूप समरसेट ने यह मैच 15 रन से जीत लिया. कैंट की तरफ से सैम बिलिंग्स ने 36 रन, जैक लीनिंग ने 41 रन और स्टीवर्ट ने 18 रन बनाये.
Will Smeed reaches his 50 from just 23 balls 👏 #Blast23 pic.twitter.com/FCjjlCTANO
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 2, 2023
गौरतलब है कि विल स्मीड इंटरनेशनल लीग टी20 में MI एमिरेट्स के लिए खेलते हैं. इस लीग में विल स्मीड ने बल्ले से खूब धमाल मचाया है. वही अब विल स्मीड ने इंग्लैंड में खेली जा टी20 ब्लास्ट में कहर बरपाया है. अगर आप टी20 ब्लास्ट में विल स्मीड की 10 पारियों पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने बल्ले से कितना धमाल मचाया है.
आपको बता दें कि स्मीड ने टी20 ब्लास्ट में अब तक 10 पारियों में 428 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 से ज्यादा बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर ग्लॉस्टरशायर टीम के खिलाफ आया. उस मैच में स्मीड ने महज 35 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली थी.