CRICKET

VIDEO: 2 ओवर में चाहिए थे 37 रन, 6 गेंद में 5 छक्के जड़ अश्विन के जबड़े से छीनी जीत, कोहली के अंदाज में जिताया मैच

Tamil Nadu Premier League 2023: इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड (Indian Cement Company Ground, Tirunelveli) तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर 2 में नेल्लई रॉयल किंग्स की टक्कर डिंडीगुल ड्रैगंस से हुई. Dindigul Dragons vs Nellai Royal Kings, Qualifier 2 में पहले डिंडीगुल ड्रैगंस ने बल्लेबाजी की.

Dindigul Dragons vs Nellai Royal Kings, Qualifier 2

पहले खेलते हुए डिंडीगुल ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए. जवाब में 186 रन का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स ने लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर हासिल किया. नेल्लाई रॉयल्स किंग्स को गुरुस्वामी अजितेश (73) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋतिक ईश्वरन (11 गेंद में 39 रन) की तूफानी पारी के बूते तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल करा दिया.

पहले खेलते हुए डिंडीगुल की तरफ से शिवम ने 46 गेंद में चार चौकों व छह छक्कों से 76 रन बनाए. दूसरे विकेट के लिए शिवम और भूपति कुमार (41) के बीच 81 रन की साझेदारी हुई. अपनी पारी में भूपति ने 28 गेंद खेली और चार चौके व एक छक्का लगाया. इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

टीम के कप्तान इंद्रजीत सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. इन्द्रजीत ने पांच गेंद में तीन चौकों से 13 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. किंग्स की तरफ से सोनू यादव ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेल्लई रॉयल किंग्स को आखिरी 2 ओवर में 37 रन बनाने रह गए थे. किंग के दो बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में मैच को न ले जाकर उससे पहले ही हल्ला बोल दिया. ईश्वरन और अजितेश की जोड़ी ने 19वें ओवर में ही बटोर लेना ज्यादा ठीक समझा.

मैच जीतने के लिए ईश्वरन और अजितेश ने मिलकर 19वें ओवर को टारगेट किया. गेंदबाजी पर डिंडीगुल ड्रैगंस के गेंदबाज जी. किशोर आये. स्ट्राइक पर खड़े ईश्वरन ने उनकी पहली 3 गेंदों पर लगातार तीन गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. किशोर के ओवर में 18 रन पहली 3 गेंदों पर ही जड़ दिए.

इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक अजितेश को दे दी. ईश्वरन को देखा देख अजितेश ने भी जोश में भरकर 5वीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद नोबॉल रही जिसपर 2 रन हासिल किए. वहीं नेल्लई रॉयल किंग्स की इनिंग के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया. इस तरह किशोर के ओवर में पूरे 33 रन बन गये.

19वें ओवर में 33 रन बनने के बाद आखिरी ओवर में नेल्लई रॉयल किंग्स को जीत के लिए 4 रन और बनाने रह गए. आखिरी ओवर में उन्होंने बड़ी आसानी से जरुरी 04 रन हासिल करते हुए मैच को अपनी झोली में डाल लिया.

ईश्वरन ने मैच (Dindigul Dragons vs Nellai Royal Kings, Qualifier 2) में 11 गेंदों पर 354 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 6 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. वहीं अजितेश ने 5 छक्कों के साथ करीब 166 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर नाबाद 73 रन कूट दिए. अजितेश को उनकी कमाल की धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *