VIDEO: 140 किलो के कॉर्नवाल के स्ट्राइक पर आते ही डांस कर चिढ़ाने लगे गिल, हक्के-बक्के रह गये कोहली
West Indies vs India, 1st Testयशसवी जायसवाल: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच (West Indies vs India, 1st Test) में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई| मैच (West Indies vs India, 1st Test) में टीम इंडिया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर विंडीज टीम को कोई मौका नहीं दिया|
डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है। टीम इंडिया के लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यशसवी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू किया है। डेब्यू टेस्ट खेल रहे युवा बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया।
शुभमन का डांस मूव
मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल काफी खुश नजर आ रहे थे। मैच में भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बैटर पर हावी थे तो फील्डर भी पुरे जोश के साथ मैदान मे मजे ले रहे थे। युवा सनसनी शुबमन गिल फील्डिंग के दौरान काफी अच्छे मूड में दिख रहे थे। R Cornwall के मैदान पर आते ही फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पोजीशन पर खड़े शुबमन गिल अचानक डांस करना शुरू कर देते हैं। शुबमन गिल मैदान पर बज रहे गाने पर अपना डांस मूव दिखा रहे हैं। शुभमन गिल के इस डांस को देख विराट खड़े के खड़े रहे गए और उन्हें देखते रहे।
मैच का हाल-
मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| विंडीज की तरफ से डेब्यू कर रहे एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व यशसवी जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।